Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • कितने मुसलमानों के लहू से भारत का कलेजा होगा ठंडा? संभल हिंसा में मुस्लिमों के मरने से भड़के ओवैसी ने योगी को ललकारा

कितने मुसलमानों के लहू से भारत का कलेजा होगा ठंडा? संभल हिंसा में मुस्लिमों के मरने से भड़के ओवैसी ने योगी को ललकारा

AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने सोशल मीडिया पर लिखा है कि तुझ को कितनों का लहू चाहिए ऐ अर्ज़-ए-वतन? जो तिरे आरिज़-ए-बे-रंग को गुलनार करें। कितनी आहों से कलेजा तिरा ठंडा होगा। कितने आँसू तिरे सहराओं को गुलज़ार करें।

Advertisement
Sambhal Violence
  • November 25, 2024 8:59 am Asia/KolkataIST, Updated 1 month ago

लखनऊ। उत्तर प्रदेश उपचुनाव के परिणाम आने के एक दिन बाद ही संभल में जबरदस्त बवाल देखने को मिला। सुबह सुबह जामा मस्जिद का सर्व करने पहुंची टीम को देखकर मुस्लिम लोग ऐसे भड़क गए कि जमकर पत्थरबाजी कर दी। उग्र भीड़ को देखकर पुलिस को उतरना पड़ा और लाठीचार्ज , आंसू गैस के गोले छोड़े गए। इस हिंसा में गोलीबारी भी हुई, जिसमें 3 युवकों की जान चली गई। मुस्लिम युवकों के मरने पर ओवैसी ने सीएम योगी पर हमला बोला है।

कितनों का खून चाहिए

AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने सोशल मीडिया पर लिखा है कि तुझ को कितनों का लहू चाहिए ऐ अर्ज़-ए-वतन? जो तिरे आरिज़-ए-बे-रंग को गुलनार करें। कितनी आहों से कलेजा तिरा ठंडा होगा। कितने आँसू तिरे सहराओं को गुलज़ार करें। संभल में पुर-अमन एहतिजाज करने वालों पर उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा फायरिंग करने कि हम कड़ी निंदा करते हैं, पुलिस की फायरिंग में तीन नौजवानों की मौत हुई है।

हादसे की निष्पक्ष जांच कराएं

ओवैसी ने आगे लिखा है कि अल्लाह से दुआ है कि अल्लाह मरहूमीन को मग़फ़िरत अदा करे और उनके घर वालों को सब्र ए जमील अदा करे। इस हादसे की निष्पक्ष जाँच होनी चाहिए। जो अफ़सर ज़िम्मेदार हैं, उनके ख़िलाफ़ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। बता दें कि संभल हिंसा में अब तक तीन मुस्लिम युवकों की जान चली गई है। मरने वालों की पहचान रूमान खान (42), बिलाल (30) और नईम (25) के रूप में हुई है। तीनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। वहीं हिंसा के दौरान CO अनुज चौधरी को भी गोली लगी है, जिसमें वो घायल हैं।

 

 

योगी की पुलिस ने दंगाइयों को इतना कूटा सब अल्लाह अल्लाह लगे चिल्लाने, संभल हिंसा का खतरनाक Video वायरल

1 दिसंबर तक संभल सीमा सील, हिंसा में अब तक 4 की गई जान, पूरे इलाके में फोर्स तैनात

Advertisement