पटनाः जन सुराज के प्रशांत किशोर ने शुक्रवार को गया में प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान उन्होंने एक बार फिर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधा। प्रशांत किशोर ने कहा कि जब नीतीश कुमार आएंगे तो कहेंगे कि हमने इतना काम किया है। लालू के समय गया छह बजे बंद होता था। आज आठ बजे […]
पटनाः जन सुराज के प्रशांत किशोर ने शुक्रवार को गया में प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान उन्होंने एक बार फिर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधा। प्रशांत किशोर ने कहा कि जब नीतीश कुमार आएंगे तो कहेंगे कि हमने इतना काम किया है। लालू के समय गया छह बजे बंद होता था। आज आठ बजे खुलता है। किस समय बंद होता था, इसे जनता ने स्वीकार कर लिया है। बदले में उन्हें 18 साल तक मुख्यमंत्री बनाया। अब बताइए गया-पटना बेंगलुरु और हैदराबाद कब बनेगा? एक ही गाय का दूध कितनी बार दुहोगे?
पीके ने कहा कि बिहार में कोई भी नेता जाति की राजनीति नहीं कर रहा है। लोगों को लगता है कि लालू-नीतीश और मांझी जाति की राजनीति करते हैं। लालू-नीतीश और मांझी जाति की राजनीति नहीं करते हैं। अगर लालू यादव जाति की राजनीति करते तो कहते कि यादव समाज से कोई काबिल व्यक्ति राजद का नेता बनेगा। आगे प्रशांत किशोर ने कहा कि जीतन राम मांझी मुसहर समाज की बात नहीं कर रहे हैं कि हमारी पार्टी में मांझी समाज से कोई नेता होगा। वे कह रहे हैं कि मैं मंत्री बन गया, मेरा बेटा मंत्री बन गया, अब मेरी बहू को भी विधायक बना दो। वे मांझी समाज के किसी बच्चे को स्वीकार नहीं करेंगे। लालू और मांझी अकेले नहीं हैं, बिहार में हर नेता अपने और अपने बच्चे के बारे में बात कर रहा है। हम जाति में उलझे हुए हैं।
किशोर ने कहा, “मुझे बताइए कि जन सुराज ने दो साल में कहीं भी जाति पर वोट मांगा है? या किसी के खिलाफ धरना-प्रदर्शन किया है? हमने सिर्फ बिहार की राजनीति की धुरी बदलने और पलायन रोकने के लिए कहा है। मैं न तो मंच से वोट मांग रहा हूं और न ही यह कह रहा हूं कि किसे वोट देना है। वोट देना आपका फैसला है।”
ये भी पढ़ेः- करना है तो सत्संग कराओ, दिलजीत दोसांझ के कॉन्सर्ट पर भड़के आचार्य बालमुकुंद
यूट्यूबर दंपत्ति ने बनाया ‘Goodbye Video’, मरने से पहले किया अपलोड