Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • दिल्ली, बिहार और राजस्थान में कितने AIIMS मेडिकल कॉलेज ? कहां कितनी सीटें

दिल्ली, बिहार और राजस्थान में कितने AIIMS मेडिकल कॉलेज ? कहां कितनी सीटें

नई दिल्ली NEET UG 2024 Counselling Date:सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर 26 जुलाई को राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी ने नीट यूजी 2024 परीक्षा की रिवाइज्ड मेरिट लिस्ट जारी कर दी. इस परीक्षा में 23 लाख से अधिक छात्र शामिल हुए थे अब छात्रों का इतंजार खत्म होने वाला हैं. बता दें जल्द ही कांउसलिग शुरू होने […]

Advertisement
medical college
  • July 27, 2024 3:01 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 months ago

नई दिल्ली NEET UG 2024 Counselling Date:सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर 26 जुलाई को राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी ने नीट यूजी 2024 परीक्षा की रिवाइज्ड मेरिट लिस्ट जारी कर दी. इस परीक्षा में 23 लाख से अधिक छात्र शामिल हुए थे अब छात्रों का इतंजार खत्म होने वाला हैं. बता दें जल्द ही कांउसलिग शुरू होने वाली है .नेशनल मेडिकल काउंसिल की ओर से जल्द ही शेड्यूल जारी किया जाएगा. तो चलिए जानते हैं कि दिल्ली, यूपी, राजस्थान और बिहार के एम्स में एमबीबीएस की कितनी सीटें है?

दिल्ली एम्स में कितनी सीटें?

टॉप करने वाले छात्रों का एमबीबीएस करने के लिए पहली पंसद दिल्ली एम्स होती है. दिल्ली एम्स में एबीबीएस की कुल 132 सीटें हैं. जिसमें 55 सीटें जनरल कैटेगरी वालों के लिए वहीं 18 सीटें एससी कैटेगरी के लिए, 9 सीटें एसटी के लिए, 32 सीटें ओबीसी कैटेगरी के लिए, 11 सीटें सामान्य ईडब्ल्यूएस के लिए,और 7 सीटें विदेशी छात्रों के लिए आरक्षित हैं. एमबीबीएस कोर्स की एक साल की फीस 1648 रुपए है.

यूपी एम्स में कितनी सीटें ?

यूपी में दो एम्स मेडिकल कॉलेज है . पहला कॉलेज रायबरेली में है ,और दूसरा कॉलेज गोरखपुर में है.एम्स रायबरेली में एमबीबीएस की 100 सींटे है .वहीं एम्स गोरखपुर में एमबीबीएस की 125 सीटें हैं. एमबीबीएस की एक साल की फीस करीब 6100 रुपए है.

बिहार और राजस्थान एम्स में कितनी सीटें?

मेडिकल कोर्स से संबंधित पढ़ाई के लिए सबसे बेस्ट कॉलेज बिहार का पटना एम्स हैं .यहां पर एमबीबीएस की 125 सीटें हैं और कोर्स की फीस 5800 रुपए है. वहीं राजस्थान के जोधपुर में एम्स मेडिकल कॉलेज है. यहां पर एमबीबीएस की 125 सीटें हैं.

ये भी पढ़े :Maharastra: महाराष्ट्र सीएम का बड़ा दावा, महायुति को कोई नहीं रोक सकता

Advertisement