अहमदाबाद : गुजरात में चुनाव आने से पहले राजनीतिक खलबली बेहद तेज होने वाली है. जहां प्रदेश में भाजपा को चुनावों के लिए पूरा प्रयास कर रही आम आदमी पार्टी पर निशाना साधने के लिए घर बैठे बैठाए एक नया मुद्दा मिल गया है. दरअसल दिल्ली सरकार में मंत्री राजेंद्र पाल गौतम बीते दिनों एक […]
अहमदाबाद : गुजरात में चुनाव आने से पहले राजनीतिक खलबली बेहद तेज होने वाली है. जहां प्रदेश में भाजपा को चुनावों के लिए पूरा प्रयास कर रही आम आदमी पार्टी पर निशाना साधने के लिए घर बैठे बैठाए एक नया मुद्दा मिल गया है. दरअसल दिल्ली सरकार में मंत्री राजेंद्र पाल गौतम बीते दिनों एक ‘धर्मांतरण कार्यक्रम” में शामिल हुए थे. इसे लेकर विवाद बढ़ता नज़र आ रहा है.
कुछ दिनों बाद ही गुजरात के चुनावों का ऐलान होने जा रहा है. इसी बीच तमाम बड़े शहरों वडोदरा, अहमदाबाद, सूरत, राजकोट में हिंदू विरोधी केजरीवाल के बड़े-बड़े होर्डिंग्स दिखाई दे रहे हैं. दरअसल इन पोस्टर्स में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर सीधा निशाना साधा गया है. धर्मांतरण कार्यक्रम से जुड़ा वीडियो सामने आया तो सियासत और भी गर्म हो गई. वीडियो में दिखाई दे रहा है कि कैसे कार्यक्रम में शामिल हजारों लोग भगवान बुद्ध की शिक्षाओं का अनुसरण करने और हिंदू देवी-देवताओं की पूजा छोड़ने का संकल्प ले रहे हैं.
गुजरात में हिंदू देवताओं के अपमान को लेकर अब केजरीवाल भाजपा के निशाने पर आ गए हैं. गुजरात में लगे किसी भी पोस्टर और होर्डिंग्स पर बीजेपी का नाम तो नहीं है लेकिन कुछ होर्डिंग्स पर हिंदू हितरक्षक समिति के नाम का उल्लेख है. वहीं दूसरे दिन गुजरात भाजपा आक्रामक रही है. प्रदेश महामंत्री प्रदीप सिंह वाघेला ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान आम आदमी पार्टी को देश के लिए खतरनाक बताया है. उन्होंने धर्मांतरण विवाद को लेकर आप को हिंदू विरोधी बताया है. वाघेला ने अरविंद केजरीवाल को भी हिंदू विरोधी बताया है.उन्होंने आगे कहा कि गुजरात की जनता इसका मुंहतोड़ जवाब देगी.
दूसरी ओर इस विवाद ने आम आदमी पार्टी को गुजरात की सत्ता से थोड़ा और पीछे धकेल दिया है. राज्य में प्रचार कर रही और शिक्षा और स्वास्थ्य के तमाम मुद्दों पर बीजेपी को घेर रही आम आदमी पार्टी पहली बार गुजरात में बैकफुट पर दिखाई दे रही है. बीजेपी गुजरात के मीडिया कंवेनर यज्ञेश दवे ने भी उनपर ट्वीट किया है. वहीं जिला स्तर पर भी उनके खिलाफ बयानबाज़ी की जा रही है. धीरे-धीरे भाजपा सरकार आम आदमी पार्टी को प्रदेश में असहज कर रही है. अब सवाल ये भी बनता है कि आखिर केजरीवाल इस पोस्टर वार से कैसे निपटेंगे?
आम आदमी पार्टी इस समय गुजरात में तिरंगा यात्रा के रूट पर भी हिंदू विरोधी केजरीवाल के पोस्टर हटाने में जुटी हुई है. इनमें केजरीवाल की फोटो के साथ मैं हिंदू धर्म को पागलपन मानता हूं लिखा गया है.
Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका
Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव