मुंबई, डायरेक्टर लीना मणिमेकलई की फिल्म काली के पोस्टर पर देशभर में विवाद हो रहा है. दरअसल, इस पोस्टर में मां काली को सिगरेट पीते हुए दिखाया गया है, जिसकी वजह से ये विवाद हो रहा है. अगर फिल्म भारत में रिलीज होती है तो फिर इसके क्या कायदे-कानून होते हैं। सेंसर बोर्ड कैसे काम करता है?
1. U (अ): फिल्म पर कोई रोक-टोक नहीं रहता. सब लोग इसे देख सकते हैं.
2. A (व): नाबालिग इसे नहीं देख सकते. वयस्कों पर कोई प्रतिबंध नहीं रहता.
3. UA (अव): कोई प्रतिबंध नहीं होता, लेकिन 12 साल से छोटे बच्चे माता-पिता के साथ ही ऐसी फिल्मों को देख सकते हैं.
4. S (एस): ऐसी फिल्में स्पेशल ऑडियंस के लिए होती है, जैसे- डॉक्टर या वैज्ञानिक वगैरह के लिए.
1. भारत में हर नागरिक को अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता है. मीडिया पर भी कोई रोक-टोक नहीं है. लेकिन लोग देखे और सुने हुए पर ज्यादा भरोसा करने लगते है और उससे ज्यादा प्रभावित होते हैं. यही कारण है कि फिल्मों के लिए सेंसरशिप जरूरी होती है.
2. 1989 में सुप्रीम कोर्ट ने एक फैसले में कहा था कि ‘फिल्म सेंसरशिप इसलिए जरूरी है क्योंकि एक फिल्म में दिखाई गई बातें और एक्शन दर्शकों को प्रेरित करता है, वो उनके दिमाग पर मजबूत प्रभाव डालता है और भावनाओं को प्रभावित कर सकता हैं. फिल्म जितनी जल्दी अच्छाई फैला सकती है, उतनी ही जल्दी बुराई भी फैलाती है. इसकी तुलना संचार के अन्य माध्यमों से नहीं कर सकते हैं. इसलिए फिल्म की सेंसरशिप आवश्यक है.’
3. भारत में जो भी फिल्म बड़े पर्दे पर दिखाई जाएगी, उसे सर्टिफिकेट लेना होता है. फिर चाहे वो कोई हॉलीवुड फिल्म हो या कोई वीडियो फिल्म हो या फिर डब फिल्म हो. आमतौर पर डब फिल्मों के मामलों में सेंसर बोर्ड फिर से सर्टिफिकेट नहीं देता लेकिन सिर्फ दूरदर्शन के लिए बनाई गई फिल्मों को सर्टिफिकेट की जरूरत ही नहीं होती, क्योंकि उनकी अपनी व्यवस्था है.
4. सेंसर बोर्ड ये निश्चित करता है कि फिल्में सामाजिक मूल्यों और मानकों के प्रति उत्तरदायी और संवेदनशील बनी रहें. एक अच्छा सिनेमा दिखा सकें.
5. सिनेमैटोग्राफ (सर्टिफिकेशन) रूल्स 1983 के नियम 38 के मुताबिक, अगर कोई भी व्यक्ति अपनी फिल्म का विज्ञापन किसी अखबार, होर्डिंग, पोस्टर, छोटे विज्ञापन या ट्रेलर के जरिए करता है, तो उसे सर्टिफिकेशन करवाना जरूरी है. अगर ऐसा नहीं करवाता है तो सिनेमैटोग्राफ एक्ट 1952 की धारा 7 के तहत ये गैर-जमानती अपराध होता है.
रक्षाबंधन: बहनों को गोल गप्पे खिलाते दिखे अक्षय, वीडियो हुआ वायरल
प्रकाश झा द्वारा निर्देशित वेब सीरीज आश्रम 2020 में बॉबी देओल मुख्य भूमिका में नजर…
भव्य महाकुंभ के मेले दुनियाभर से श्रद्धालु पहुंचते हैं। इस दौरान त्रिवेणी संगम पर आस्था…
उत्तर प्रदेश के इटावा में एक किशोर को जबरन किन्नर बनाने का मामला सामने आया…
गृह मंत्री शाह ने कांग्रेस अध्यक्ष के इस्तीफा मांगने वाली मांग का भी जवाब दिया।…
परीक्षा पे चर्चा 2025' के लिए रजिस्ट्रेशन कराने के इच्छुक छात्र 14 जनवरी 2025 तक…
जेपीसी इस बिल पर सभी सियासी दलों के प्रतिनिधियों के साथ गहन चर्चा करेगी। बताया…