यूपी-बिहार की महिलाएं दिल्ली में कैसे उठा सकती हैं 1000 रुपये का फायदा, जानें कौन सा डॉक्यूमेंट है जरूरी

दिल्ली में अगर कोई महिला यूपी या बिहार से है तो उसे भी मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना का लाभ मिलेगा, बशर्ते उसके पास यह दस्तावेज हो.

Advertisement
यूपी-बिहार की महिलाएं दिल्ली में कैसे उठा सकती हैं 1000 रुपये का फायदा, जानें कौन सा डॉक्यूमेंट है जरूरी

Shikha Pandey

  • December 2, 2024 6:16 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 hours ago

नई दिल्ली: भारत की मोदी सरकार महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए कई योजनाएं चलाती है. भारत सरकार के अलावा देश के अलग-अलग राज्यों की राज्य सरकारें भी महिलाओं के लिए अलग-अलग योजनाएं लाती रहती हैं. इस दौरान दिल्ली की सीएम और मौजूदा वित्त मंत्री आतिशी मार्लेना ने दिल्ली की महिलाओं के लिए मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना की घोषणा की. इसके तहत महिलाओं को हर माह आर्थिक सहायता के तौर पर 1000 रुपये की आर्थिक राशि दी जाएगी.

कैसे मिलेगा लाभ

आपको बता दें कि आप संयोजक और दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने इस योजना के बारे में अहम जानकारी दी है. उन्होंने दिल्ली में रहने वाली बिहार और यूपी की महिलाओं के लिए जरूरी बाते बताई है. उन्होंने कहा है कि अगर कोई महिला यूपी और बिहार की है तो उसे भी लाभ मिलेगा, बशर्ते उसके पास यह डॉक्यूमेंट होना जरुरी है. ऐसे में चलिए जानते है इस योजना का लाभ उठाने के लिए किन-किन डॉक्यूमेंट की जरूरत पड़ेगी.

रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया जल्द

इस योजना के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया जल्द ही शुरू होगी. इस योजना के लिए आवेदन करने के लिए महिलाओं के पास वोटर आईडी होना चाहिए. जिन महिलाओं के पास वोटर आईडी कार्ड नहीं होगा. वह इस योजना के लिए रजिस्ट्रेशन नहीं करा पाएंगी और न ही लाभ उठा पाएंगी.

दिल्ली का वोटर आईडी कार्ड अनिवार्य

दरअसल, दिल्ली में दूसरे राज्यों की महिलाएं भी रहती हैं. अगर दिल्ली में रहने वाली दूसरे राज्यों की महिलाओं की बात करें तो इनमें से ज्यादातर यूपी-बिहार की हैं. दिल्ली सरकार की इस योजना का लाभ इन राज्यों की महिलाओं को भी मिलेगा. हालांकि इन महिलाओं के पास दिल्ली का वोटर आईडी कार्ड होना जरूरी है.

ये भी पढ़े: रोज सुबह खाली पेट पिएं ये डिटॉक्स ड्रिंक, नेचुरल तरीके से खत्म हो जाएगी लिवर की गंदगी

Advertisement