September 8, 2024
  • होम
  • UP : गाजियाबाद में गिरा मकान, 2 लोगों की हुई मौत

UP : गाजियाबाद में गिरा मकान, 2 लोगों की हुई मौत

  • WRITTEN BY: Vivek Kumar Roy
  • LAST UPDATED : September 23, 2023, 5:32 pm IST

नई दिल्ली : दिल्ली से सटे गाजियाबद के लोनी में दर्दनाक हादसा हो गया. लोनी थाने के रूपनगर कॉलोनी में 2 मंजिला इमारत गिर गई जिसमें 2 लोगों की मौत हो गई. जबकि तीन लोग को मलबे से बाहर निकाला गया है. घटनास्थल पर राहत और बचाव कार्य चल रहा है. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस और दमकल की गाड़ियां पहुंची. मकान किस वजह से गिरा अभी तक पता नहीं चल पाया है.

धमाके की वजह से गिरा मकान

गाजियाबाद के लोनी में 2 मंजिला मकान धमाके की वजह से गिरा है. मलबे में 5 लोग दबे थे जिसमें 2 लोगों की मौत हो गई. वहीं तीन लोगों को पुलिस और दमकलकर्मियों ने मलबे से बाहर निकाला. पड़ोसियों ने बताया कि घर में कुछ महिलाओं से काम कराया जाता था, लेकिन क्या काम कराया जाता था इसकी किसी को जानकारी नहीं है. बता दें कि मकान को इमरान नाम के व्यक्ति ने किराए पर लिया था. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार मकान गिरने की वजह या तो सिलेंडर फटना या अवैध तरीके से पटाखा बनता होगा. मकान के आसपास के कुछ लोगों ने बताया कि मकान के अंदर अवैध तरीके से पटाखा बनाया जाता था.

हादसे का कारण स्पष्ट नहीं

घटना पर गाजियाबाद के पुलिस कमिश्नर अजय कुमार मिश्रा ने कहा कि मलबे से 5 लोगों को बाहर निकाला गया था. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार मलबे में अभी भी कुछ लोगों के दबे होने की आशंका है. जिन लोगों को मलबे से बाहर निकाला गया है उनकी हालत बहुत गंभीर है. अभी हादसे का कारण स्पष्ट नहीं हो पा रहा है.

BSP सांसद दानिश के समर्थन में 4 विपक्षी पार्टियों ने स्पीकर को लिखी चिट्ठी, बिधूड़ी पर कार्रवाई की मांग

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन