October 28, 2024
Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • होटल ताज को बम से उड़ाने की मिली धमकी, ईमेल से मचा हड़कंप, जांच जारी
होटल ताज को बम से उड़ाने की मिली धमकी, ईमेल से मचा हड़कंप, जांच जारी

होटल ताज को बम से उड़ाने की मिली धमकी, ईमेल से मचा हड़कंप, जांच जारी

  • WRITTEN BY: Manisha Shukla
  • LAST UPDATED : October 28, 2024, 5:09 pm IST
  • Google News

लखनऊ : यूपी की राजधानी लखनऊ के गोमती नगर स्थित होटल ताज को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। यह धमकी ईमेल के जरिए दी गई। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, ईमेल में ताज होटल के परिसर में कई जगहों पर बम होने की बात कही गई है। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे होटल को सील कर दिया। डॉग स्क्वॉड को भी मौके पर बुलाया गया है।

शुरुआती जांच में पता चला है कि किसी शरारती तत्व ने त्योहारी सीजन में माहौल खराब करने के लिए धमकी भरे ईमेल भेजे हैं। आपको बता दें कि इससे पहले रविवार (27 अक्टूबर) को भी लखनऊ के 10 होटलों को इसी तरह की धमकी दी गई थी। हालांकि, अभी तक कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है। फिलहाल पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां मामले की जांच कर रही हैं। इससे पहले गुजरात के राजकोट में बड़े और नामचीन होटलों को बम से उड़ाने की कई धमकियां मिल चुकी है।

इन 10 होटलों को मिली थी धमकी

रविवार को जिन 10 होटलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली उनमें मैरियट, सराका, पिकाडिली, कम्फर्ट विस्टा, फॉर्च्यून, लेमन ट्री, क्लार्क अवध, कासा, दयाल गेटवे और सिल्वेट शामिल हैं। बम स्क्वॉड ने इन होटलों की गहन तलाशी ली, लेकिन सभी धमकियां निराधार पाई गईं।

ईमेल में क्या लिखा था

ईमेल में कहा गया था कि अगर 55,000 डॉलर (करीब 4,624,288 रुपये) की फिरौती नहीं दी गई तो धमाका हो जाएगा। धमकी में कहा गया था, “आपके होटल परिसर में काले बैग में बम छिपाए गए हैं। मुझे 55,000 डॉलर चाहिए, नहीं तो मैं विस्फोट कर दूंगा और हर जगह खून बह जाएगा। अगर कोई बम को निष्क्रिय करने की कोशिश करेगा, तो वह विस्फोट हो जाएगा।”.

 

यह भी पढ़ें :

2025 में होगी जनगणना, धर्म-कास्ट के असल आंकड़े होंगे साफ! 2028 में पूरा होगा परिसीमन

Tags

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन

लेटेस्ट खबरें

विज्ञापन
विज्ञापन