कौशांबी : उत्तर प्रदेश के कौशांबी से एक ऐसा मामला सामने आया है जिससे एक बार फिर मानवता शर्मशार हो गई है. जहां पर वाहन ना मिलने पर एक युवक अपनी बहन के शव को 10 किलोमीटर तक अपने साथ बाइक पर रखकर ले गया. छात्रा ने की थी आत्महत्या दरअसल बीते दिनों प्रदेश में […]
कौशांबी : उत्तर प्रदेश के कौशांबी से एक ऐसा मामला सामने आया है जिससे एक बार फिर मानवता शर्मशार हो गई है. जहां पर वाहन ना मिलने पर एक युवक अपनी बहन के शव को 10 किलोमीटर तक अपने साथ बाइक पर रखकर ले गया.
दरअसल बीते दिनों प्रदेश में इंटर की परीक्षा हुई थी. इन्हीं परीक्षाओं से परेशान होकर एक छात्रा ने आत्महत्या कर ली थी. जब परिजन छात्रा को आनन-फानन में अस्पताल लेकर गए तो वहाँ युवती की मौत हो गई. निजी अस्पताल में युवती ने दम तोड़ दिया लेकिन अस्पताल की ओर से छात्रा को ले जाने के लिए कोई भी वाहन नहीं दिया गया. इसके बाद मृत छात्रा के भाई ने अपनी बहन के शव को अपनी बाइक पर लादकर ले जाने का फैसला लिया. जब वह सड़कों पर शव को बाइक पर लेकर निकला तो कुछ लोगों ने उसका वीडियो बना लिया. वीडियो सामने आने के बाद पुलिस भी हरकत में आ गई. जहां पुलिस ने छात्र के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
ये पूरा मामला कोखराज थाना क्षेत्र के भरवारी नगर पालिका स्थित अंबेडकर नगर से सामने आया है.यहीं की निवासी इंटर की छात्रा का पेपर बिगड़ गया था, वह इस बात को लेकर मानसिक रूप से परेशान थी. इसी कारण उसने बीते गुरुवार अपने कमरे में जाकर फांसी लगा ली. इसके बाद परिजनों ने छात्रा को फंदे से उतारकर मंझनपुर मुख्यालय स्थित प्राइवेट हॉस्पिटल पहुंचाया लेकिन वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.इसके बाद छात्रा के भाई ने अस्पताल प्रबंधन से शव को लेकर जाने के लिए वाहन की मांग की तो उन्होंने वाहन देने से इनकार कर दिया. लेकिन युवक अपनी बहन के शव को बाइक पर लेकर ही चल पड़ा जिसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो के वायरल होने के बाद पुलिस भी जाँच में जुट गई है.
पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामने आने के बाद पुलिस इस मामले में कार्रवाई करेगी. इसे लेकर पुलिस भी सक्रिय भूमिका निभा रहे है. बहरहाल युवक का बाइक पर शव ढोते हुए वीडियो भी काफी वायरल हो रहा है.
कारगिल युद्ध के साजिशकर्ता थे मुशर्रफ, 1965 में भारत के खिलाफ लड़े थे युद्ध
Parvez Musharraf: जानिए क्या है मुशर्रफ-धोनी कनेक्शन, लोग क्यों करते हैं याद