अमरनाथ यात्रा: तीर्थयात्री को बचाने की कोशिश में 300 फीट नीचे गिरा 22 वर्षीय टट्टू चालक, मौत

श्रीनगर, अमरनाथ यात्रा के दौरान एक और हादसा हो गया, दरअसल दक्षिण कश्मीर के पहलगाम इलाके में अमरनाथ यात्री को बचाते हुए एक 22 वर्षीय टट्टू चालक की चट्टान से गिरकर मौत हो गई. मृतक टट्टू चालक की की पहचान इम्तियाज खान के रूप में हुई है. इम्तियाज के बारे में कहा जाता है कि […]

Advertisement
अमरनाथ यात्रा: तीर्थयात्री को बचाने की कोशिश में 300 फीट नीचे गिरा 22 वर्षीय टट्टू चालक, मौत

Aanchal Pandey

  • July 18, 2022 6:43 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

श्रीनगर, अमरनाथ यात्रा के दौरान एक और हादसा हो गया, दरअसल दक्षिण कश्मीर के पहलगाम इलाके में अमरनाथ यात्री को बचाते हुए एक 22 वर्षीय टट्टू चालक की चट्टान से गिरकर मौत हो गई. मृतक टट्टू चालक की की पहचान इम्तियाज खान के रूप में हुई है. इम्तियाज के बारे में कहा जाता है कि वह काफी मददगार स्वभाव के थे.

इस तरह हुआ हादसा

रिपोर्ट्स के मुताबिक, हादसे से पहले इम्तियाज अपने घोड़े से जा रहे थे, तभी उनकी नजर एक तीर्थयात्री पर पड़ी जो घोड़े पर सवार था और गहरी नींद में मस्तमौला होकर सो रहा था. इम्तियाज ने देखा कि यात्री सो रहा है और कभी भी घोड़े से गिर सकता है. उन्होंने उस तीर्थयात्री को जगाने की कोशिश की कि तभी वह खुद गहरी खाईं में जा गिरा. इम्तियाज के मामा नजीर अहमद खान ने कहा कि तीर्थयात्री को जगाने की कोशिश में इम्तियाज अपना संतुलन खो बैठा और चट्टान से सीधा नीचे गिर गया, वह 300 फीट नीचे गिर गया.

घर का श्रवण था इम्तियाज़

नजीर ने बताया कि इम्तियाज खान अपने परिवार का एकमात्र कमाने वाला था और अपनी पत्नी, आठ महीने के बच्चे, अपने माता-पिता और चार भाई-बहनों का भरण-पोषण करता था, इम्तियाज के पिता आंशिक रूप से अंधे हैं और कड़ी मेहनत नहीं कर सकते हैं, परिवार का सारा बोझ इम्तियाज़ पर ही था और अभी तो उसकी तीन बहनों की शादी होनी बाकी थी.अब, परिवार को सरकार से कुछ मुआवजे की उम्मीद है.

बता दें अमरनाथ यात्रा के दौरान पिछले 36 घंटों में छह तीर्थयात्रियों और एक टट्टू चालक की मौत हो गई. रिपोर्ट्स के मुताबिक, तीर्थयात्रा के दौरान अब तक कुल 49 लोगों की मौत हो चुकी है.

 

Vice Presidential Election: उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार जगदीप धनखड़ ने दाखिल किया नामांकन, पीएम मोदी समेत कई दिग्गज नेता रहे मौजूद

Advertisement