कन्नौज से गुजर रहे लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर शुक्रवार दोपहर एक बजे हुए सड़क हादसे से अफरा-तफरी मच गई. डबल डेकर बस में सवार छह यात्रियों की मौत हो गई.मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका है.
नई दिल्ली: यूपी के कन्नौज में बड़ा सड़क हादसा हो गया. लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर शुक्रवार दोपहर बड़ा हादसा हो गया बता दें यात्रियों से भरी प्राइवेट बस लखनऊ आगरा एक्सप्रेस वे पर टैंकर से टकरा गई है. बता दें यात्रियों से भरी प्राइवेट बस लखनऊ आगरा एक्सप्रेस वे पर टैंकर से टकरा गई है. जिसमें 6 यात्रियों की मौत हो गई, वहीं 14 यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए.
यह घटना सकरावा थाना क्षेत्र की है. बता दें आज दोपहर 1 बजे यात्रियों से भरी स्लीपर बस लखनऊ से दिल्ली जा रही थी. इस दौरान बस की एक टैंकर से टक्कर हो गई. इसमें कई लोग घायल बताए जा रहे हैं.
बता दें कि हादसे के वक्त बस में लगभग 40 यात्री सवार थे. मामूली रूप से घायल यात्रियों का इलाज पास के सरकारी अस्पताल में चल रहा है. लोगों का मानना है कि पानी का टैंकर पेड़ों को पानी देने के लिए गलत दिशा में जा रहा था. इस बीच वहां से गुजर रहे जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने अपना काफिला रुकवाकर घटना की जानकारी ली. घायलों को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज तिर्वा और सैफई रेफर कर दिया गया है.
बता दें घायलों को मेडिकल कॉलेज तिर्वा और सैफई रेफर किया गया है. दरसअल गुरुवार देर रात पीलीभीत और चित्रकूट जिले में भी दो बड़े सड़क हादसे हुए. पीलीभीत हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि चित्रकूट में छह लोगों की जान चली गई. सर्दियों में कोहरे की वजह से सड़क हादसों की संख्या बढ़ गई है. 24 घंटे के भीतर कन्नौज में यह तीसरा सड़क हादसा हुआ है.
ये भी पढ़े: बाबर की छाती पर हिंदुओं ने गाड़ दिया भगवा झंडा! लाखों की भीड़ ने ऐसे तोड़ी मस्जिद नहीं मिली एक भी ईंट