नई दिल्ली: महाराष्ट्र के गोंदिया में भीषण सड़क हादसा हुआ है. बिंद्रावन टोला गांव के पास बाइक को बचाने के चक्कर में एक बस पलट गई. इस हादसे में 11 लोगों की मौत हो गई. वहीं 33 यात्री घायल हो गए. घायलों को इलाज के लिए गोंदिया जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पीएमओ ने पीड़ितों के लिए मुआवजे की घोषणा की है. मृतकों के परिवारों को पीएमएनआरएफ से 2 लाख रुपये और घायलों को 50,000 रुपये दिए जाएंगे.
हादसे में पलटी बस महाराष्ट्र सड़क परिवहन निगम (एमएसआरटीसी) की थी। यह बस भंडारा से साकोली लाखनी होते हुए गोंदिया की ओर जा रही थी. बता दें बस का नबंर MH 09 EM 1273 बताया गया है. बस के सामने एक मोड़ था और अचानक सामने से एक बाइक आ गयी. बाइक चालक को बचाने के चक्कर में बस चालक ने गाड़ी को कट कर दिया, जिससे बस अनियंत्रित होकर पलट गयी.
हादसे के वक्त बस में 35 से ज्यादा यात्री सवार थे, जिनमें से 11 की मौत हो गई है. मरने वालों की संख्या भी बढ़ सकती है. चश्मदीदों के मुताबिक हादसे के बाद बस चालक मौके से भाग गया. वहां पर मौजूद चश्मदीदों के सूचना पर एंबुलेंस और पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे.हादसे का शिकार हुई बस को उठाने के लिए क्रेन की मदद ली गई और उसे वहां से हटाया गया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है. जल्द ही फरार चालक को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
हादसे के दौरान बस का अगला हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है. वहीं एक अधिकारी ने बताया कि मृतकों के परिजनों को सूचना भेज दी गई है.सभी शवों का पोस्टमार्टम कराया जाएगा.
ये भी पढ़े: Champions Trophy 2025: पहले दिन नहीं बनी आपसी सहमति, ICC अब इस दिन लेगा फैसला
चुनाव आयोग आज दिल्ली में चुनाव की तारीखों का ऐलान कर सकता है, इसके लिए…
दिल्ली NCR इन दिनों सर्दी की चपेट में है। दिल्ली-एनसीआर में मंगलवार सुबह न्यूनतम तापमान…
मंगलवार की सुबह-सुबह धरती डोली. बिहार के सुपौल और मधुबनी समेत कई जिलों में भूकंप…
द ग्लोब एंड मेल की रिपोर्ट की माने तो नेशनल कॉकस की बुधवार बैठक होने…
Sam Konstas: 19 वर्षीय ऑस्ट्रेलियाई प्लेयर सैम कोंस्टस ने भारत के खिलाफ डेब्यू पारी में…
राशा थडानी की डेब्यू फिल्म 'आजाद' में अजय देवगन अहम भूमिका में नजर आने वाले…