Inkhabar logo
Google News
उत्तराखंड के अल्मोड़ा में भीषण सड़क हादसा, खाई में बस गिरने से 36 की मौत, कई घायल

उत्तराखंड के अल्मोड़ा में भीषण सड़क हादसा, खाई में बस गिरने से 36 की मौत, कई घायल

नई दिल्ली: उत्तराखंड के अल्मोडा में यात्रियों से भरी बस के साथ हादसा हो गया है. मरचूला इलाके के पास यात्रियों से भरी एक बस खाई में गिर गई. अभी तक इस हादसे में करीब 36 लोगों के मारे जाने की खबर है. बताया जा रहा है कि बस में 40 से ज्यादा यात्री सवार थे. घटना के बाद एसएसपी अल्मोडा मौके पर पहुंचे. रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए एसडीआरएफ की तीन टीमें दुर्घटनास्थल पर पहुंच गई हैं और रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. एसडीएम संजय कुमार ने बताया कि घायलों को नजदीकी अस्पतालों में भेजा जा रहा है.

CM ने जताया दुख

जनपद अल्मोड़ा के मार्चुला में हुई दुर्भाग्यपूर्ण बस दुर्घटना में यात्रियों के हताहत होने का अत्यंत दुःखद समाचार प्राप्त हुआ। जिला प्रशासन को तेजी के साथ राहत एवं बचाव अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं।

घटनास्थल पर स्थानीय प्रशासन एवं SDRF की टीमें घायलों को निकालकर उपचार के लिए…

— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) November 4, 2024


मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हादसे पर दुख जताया है. उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा कि अल्मोड़ा जिले के मरचुला में हुई दुर्भाग्यपूर्ण बस दुर्घटना में यात्रियों के हताहत होने का  अत्यंत दुःखद समाचार प्राप्त हुआ है, जिला प्रशासन को शीघ्र राहत एवं बचाव कार्य चलाने के निर्देश दिये गये हैं.मुख्यमंत्री ने आगे लिखा कि घटना स्थल पर स्थानीय प्रशासन और एसडीआरएफ की टीमें घायलों को निकालने और इलाज के लिए नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र ले जाने का कार्य तेजी से चल रहा है. जरूरत पड़ने पर घायल यात्रियों को एयरलिफ्ट करने के लिए भी निर्देश दिए गए हैं.

ये भी पढ़े:दिल्ली में स्मॉग की एंट्री, जानें उत्तर भारत में ठिठुरन कब देगी दस्तक

Tags

20 killedalmorabus falls into ditchMany injuredUttarakhand
विज्ञापन