नई दिल्ली: दिल्ली के करोल बाग से एक दुखद दुर्घटना सामने आई है। बता दें, हादसे के दौरान तीसरी मंजिल से दो युवकों पर गिर एयर कंडीशनर गिरने के कारण एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई और वहीं दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। यह घटना उस समय हुई जब […]
नई दिल्ली: दिल्ली के करोल बाग से एक दुखद दुर्घटना सामने आई है। बता दें, हादसे के दौरान तीसरी मंजिल से दो युवकों पर गिर एयर कंडीशनर गिरने के कारण एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई और वहीं दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। यह घटना उस समय हुई जब एक बिल्डिंग की तीसरी मंजिल से एसी नीचे गिर पड़ा। मृतक की पहचान 18 वर्षीय जितेश चड्डा के रूप में हुई, जबकि घायल युवक का नाम 17 वर्षीय प्रांशु बताया गया है। प्रांशु को तुरंत एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया है. फिलहाल युवक की हालत गंभीर बताई जा रही है और उसकी तरफ से कोई बयान नहीं दिया हैं.
देखिए दिल हिला देने वाला सीसीटीवी सामने आया है
अचानक हुआ एक हादसा,गली मे खड़े दो लड़के बाते कर रहे थे, तभी तीसरी मंजिल से एक AC उपर से एक लडके के उप्पर गिर पड़ा , जिसमे 19 साल के लड़के की मौत हो गई, घटना करोल बाग़ इलाके की है जिसका CCTV सामने आया है @DelhiPolice pic.twitter.com/vXL0ungIkq
— Lavely Bakshi (@lavelybakshi) August 18, 2024
सीसीटीवी फुटेज में घटना का भयानक दृश्य कैद हुआ है। फुटेज में देखा जा सकता है कि जितेश और प्रांशु नीचे खड़े होकर बातचीत कर रहे थे, तभी अचानक एसी उनके सिर पर गिर जाता है। इस दुर्घटना के बाद दोनों को शीघ्र अस्पताल पहुंचाया गया, जहां जितेश को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज को देखते हुए जांच शुरू कर दी है और मकान मालिक के खिलाफ मामला दर्ज किया है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, जितेश और प्रांशु अपने तीसरे दोस्त जीवेश से मिलने उसके घर आए थे। जीवेश के घर जाने के बाद जब वे लौटने लगे, तभी यह हादसा हुआ।
जितेश ने हाल ही में 12वीं कक्षा पास की थी और कॉलेज में एडमिशन की तैयारी कर रहा था। वहीं वह डोरी वाला इलाके में अपने परिवार माता-पिता और एक बहन के साथ रहता था।
यह भी पढ़ें: भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने किया बड़ा दावा,कहां 4 अक्टूबर को बीजेपी हरियाणा से बाहर हो जाएंगी