महाराष्ट्र के नासिक-मुंबई हाईवे पर कसारा घाट के पास एक दर्दनाक हादसा हुआ। एक कंटेनर ने कई गाड़ियों को टक्कर मार दी,
Nashik-Mumbai Highway Accident: महाराष्ट्र के नासिक-मुंबई हाईवे पर कसारा घाट के पास एक दर्दनाक हादसा हुआ। एक कंटेनर ने कई गाड़ियों को टक्कर मार दी, जिससे करीब 6 से 7 गाड़ियां पूरी तरह चकनाचूर हो गईं और 10 से 15 लोग घायल हो गए। घायलों का इलाज पास के प्राथमिक अस्पताल में चल रहा है।
हादसे की प्राथमिक जानकारी के अनुसार, कंटेनर का ब्रेक फेल हो गया था। ब्रेक फेल होने की वजह से ड्राइवर कंटेनर पर से नियंत्रण खो बैठा और कंटेनर साइड पर खड़ी गाड़ियों से टकरा गया। हादसे के समय सभी गाड़ियां रोड के किनारे खड़ी थीं।
#WATCH | Mahrashtra: Around 13 people were injured after a container hit several vehicles at Kasara Ghat on Nashik-Mumbai Highway. Due to the accident, there was a traffic jam on the highway.
(Source: Highway Traffic Police) pic.twitter.com/qCYt09cZ32
— ANI (@ANI) July 14, 2024
कसारा घाट में बारिश के मौसम में कई जगहों पर झरने बहने लगते हैं। लोग इन झरनों का आनंद लेने के लिए गाड़ियों को सड़क किनारे खड़ा कर देते हैं। इसी तरह, हादसे के वक्त भी लोग गाड़ियों को खड़ा करके बारिश का लुत्फ उठा रहे थे, जब कंटेनर ने उन्हें टक्कर मार दी। इस हादसे ने हाईवे पर सफर कर रहे लोगों को सतर्क रहने का संदेश दिया है। बारिश के मौसम में खासकर पहाड़ी इलाकों में ड्राइविंग करते समय सावधानी बरतनी चाहिए ताकि ऐसे हादसों से बचा जा सके।
ये भी पढ़ें: हलाला के डर से छोड़ा इस्लाम, प्यार के लिए बनी ‘दुर्गा’: बरेली की फारिया ने हिंदू युवक से की शादी