नासिक-मुंबई हाईवे पर भयानक हादसा: ब्रेक फेल कंटेनर ने 7 गाड़ियों को रौंदा, 15 लोग घायल

महाराष्ट्र के नासिक-मुंबई हाईवे पर कसारा घाट के पास एक दर्दनाक हादसा हुआ। एक कंटेनर ने कई गाड़ियों को टक्कर मार दी,

Advertisement
नासिक-मुंबई हाईवे पर भयानक हादसा: ब्रेक फेल कंटेनर ने 7 गाड़ियों को रौंदा, 15 लोग घायल

Anjali Singh

  • July 14, 2024 9:05 pm Asia/KolkataIST, Updated 4 months ago

Nashik-Mumbai Highway Accident: महाराष्ट्र के नासिक-मुंबई हाईवे पर कसारा घाट के पास एक दर्दनाक हादसा हुआ। एक कंटेनर ने कई गाड़ियों को टक्कर मार दी, जिससे करीब 6 से 7 गाड़ियां पूरी तरह चकनाचूर हो गईं और 10 से 15 लोग घायल हो गए। घायलों का इलाज पास के प्राथमिक अस्पताल में चल रहा है।

ब्रेक फेल होने से हुआ हादसा

हादसे की प्राथमिक जानकारी के अनुसार, कंटेनर का ब्रेक फेल हो गया था। ब्रेक फेल होने की वजह से ड्राइवर कंटेनर पर से नियंत्रण खो बैठा और कंटेनर साइड पर खड़ी गाड़ियों से टकरा गया। हादसे के समय सभी गाड़ियां रोड के किनारे खड़ी थीं।

बारिश के मौसम में बढ़ा खतरा

कसारा घाट में बारिश के मौसम में कई जगहों पर झरने बहने लगते हैं। लोग इन झरनों का आनंद लेने के लिए गाड़ियों को सड़क किनारे खड़ा कर देते हैं। इसी तरह, हादसे के वक्त भी लोग गाड़ियों को खड़ा करके बारिश का लुत्फ उठा रहे थे, जब कंटेनर ने उन्हें टक्कर मार दी। इस हादसे ने हाईवे पर सफर कर रहे लोगों को सतर्क रहने का संदेश दिया है। बारिश के मौसम में खासकर पहाड़ी इलाकों में ड्राइविंग करते समय सावधानी बरतनी चाहिए ताकि ऐसे हादसों से बचा जा सके।

 

ये भी पढ़ें: हलाला के डर से छोड़ा इस्लाम, प्यार के लिए बनी ‘दुर्गा’: बरेली की फारिया ने हिंदू युवक से की शादी

Advertisement