नई दिल्ली: दिल्ली के किशन गढ़ थाना क्षेत्र की रेड लाइट पर रविवार रात एक बड़ी वारदात देखने को मिली है, यहां एक कार सवार युवक ने ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को गाड़ी के बोनट पर घसीटा, जिसका वीडियो भी वायरल हो गया है. वीडियो में देख सकते है कि दो पुलिसकर्मी गाड़ी के बोनट पर लटके हुए हैं और कार सवार युवक गाड़ी रोकने को तैयार नहीं है. कार सवार युवक पुलिसकर्मियों को घसीटता हुआ गाड़ी चलाता रहता है.
दिल्ली पुलिस के मुताबिक यह घटना शनिवार की शाम को करीब 7 बजे की है. ट्राफिक पुलिस कर्मी एएसआई प्रमोद और हेड कॉन्स्टेबल शैलेश चौहान नियम उल्लंघन करने वाली गाड़ियों का मोबाइल के माध्यम से चालान काट रहे थे तभी एक गाड़ी ने रेड लाइट जम्प की तो पुलिसकर्मियों ने गाड़ी को रुकने का इशारा किया. इसके बाद ड्राइवर ने गाड़ी रोकी और पुलिस ने ड्राइवर को गाड़ी से बाहर आने को कहा. इस पर ड्राइवर ने गाड़ी चला दी जिस पर पुलिसकर्मियों ने गाड़ी रोकने की कोशिश की तो ड्राइवर ने धक्का मारते हुए पुलिसकर्मियों को अपने बोनट पर गिरा लिया और कुछ दूर तक पुलिसकर्मियों को घसीटता रहा. आरोपी चालक तेज स्पीड में गाड़ी चलाकर मौके से फरार हो गया.
पुलिस के मुताबिक जांच में जिस गाड़ी का नंबर सामने आया है वो गाड़ी वसंत कुंज इलाके के रहने वाले जय भगवान के नाम पर पंजीकृत है. वहीं वीडियो के आधार पर आरोपी की तलाश की जा रही है.
मेट्रो में लड़की ने सोते हुए यात्री को कुछ इस तरह जगाया, अब कभी सो नहीं पाएगा