देहरादून: उत्तराखंड के गरुड़ तहसील से एक ऐसी वारदात सामने आई है, जिसे पढ़ने के बाद आप चौंक जाएँगे. आप सोचेंगे कि क्या सच में ऐसा भी होता है. जी हां… बागेश्वर जिले में कुछ ऐसे ही हुआ है, जहां शादी के दो महीने बाद ही महिला अपने घर आ जाती है. वहीं जब महिला […]
देहरादून: उत्तराखंड के गरुड़ तहसील से एक ऐसी वारदात सामने आई है, जिसे पढ़ने के बाद आप चौंक जाएँगे. आप सोचेंगे कि क्या सच में ऐसा भी होता है. जी हां… बागेश्वर जिले में कुछ ऐसे ही हुआ है, जहां शादी के दो महीने बाद ही महिला अपने घर आ जाती है. वहीं जब महिला अपने घर आ जाती है, तो वो कहती है कि अब मुझे अपने शौहर के साथ नहीं रहना है, बल्कि अपने प्रेमी के साथ रहना है.
बेटी का ये बात सुनकर घर वाले हक्का बक्का हो गए. जब घर वालों ने इसका कारण पूछा, तो दुल्हन बोली की मुझे पति नहीं पसंद आया. परिवार वालों ने बेटी को मनाने की बहुत कोशिश की, लेकिन बेटी मानने को तैयार ही नहीं थी. जब मामला पुलिस तक पहुंचा, तो फैसला हुआ कि दुल्हन पक्ष वालें लोग उसके ससुराल वालों का सारा सामान दे देंगे और शादी में जितनी खर्च हुआ है, उसे भी वापस देगें.
बता दें कि पिंगलों गांव की युवती की दो महीने पहले गरुड़ तहसील के युवक के साथ शादी हुई थी. शादी होने के बाद वो पति के साथ हनीमून मनाने के लिए गई हुई थी. दो महीने तक सब कुछ सही चलता रहा, फिर दो महीने बाद दुल्हन कहने लगी कि उसे मायके जाने का दिल कर रहा है.
ससुराल वालों ने भी उसे हंसी-खुशी मायके भेज दिया. जब मायके में ज्यादा दिन हो गया, तो घर वालों ने पूछा कि बेटी कब तक ससुराल जाओगी? तब बेटी की ये जवाब सुनकर सब दंग रह गए.
बेटी बोली कि अब वह ससुराल नहीं जाएगी, वो अपने प्रेमी के साथ रहेगी. मायके वालों ने जब ये बात सुनी, तो लगा कि वो मजाक कर रही है, लेकिन जब दुल्हन जिद करने लगी, तो परिवार वालों ने भी हार मान ली.
लड़की ने परिवार वालों को बताया कि उसको कभी पति से प्यार हुआ ही नहीं था. वो किसी और से प्यार करती थी और दबाव में आकर उसने ये शादी की थी.
दुल्हन इसके बाद सीधे प्रेमी के घर पहुंची. वहीं इसकी जानकारी ससुराल वालों को भी मिली, फिर उन्होंने पुलिस से मदद मांगी. पुलिस ने दोनों पक्षों को थाने में बुलाया. वहां भी दुल्हन ने यही बात कही कि वो प्रेमी के साथ रहना चाहती है.
इस बात को सुनते ही दोनों पक्षों ने आपस में ही समझौता कर लिया. दुल्हन के पक्ष से ससुराल वालों ने कहा कि वो शादी का पूरा खर्च और जेवर लौटा देंगे.