बिहार: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) ने अपनी रणनीतिक तैयारियों का आगाज कर दिया है। शनिवार को केंद्रीय गृह मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता अमित शाह ने अपनी पार्टी को स्पष्ट संदेश देते हुए भाजपा नेताओं से चुनावी तैयारियों पर मंथन किया। अब रविवार को वह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समेत एनडीए के प्रमुख नेताओं के साथ बैठक करेंगे।
शनिवार को अमित शाह ने पटना के वीरचंद पटेल पथ स्थित भाजपा कार्यालय में पार्टी के सांसदों, विधायकों, विधान पार्षदों और वरिष्ठ पदाधिकारियों के साथ बैठक की। इसके बाद उन्होंने पार्टी की कोर कमिटी के साथ चर्चा की, जिससे रविवार की एनडीए बैठक के लिए अंतिम रणनीति तय की जा सके।
रविवार की सुबह पटना के बापू सभागार में केंद्रीय गृह मंत्री सहकारिता आंदोलन से जुड़े करीब सात हजार लोगों को संबोधित करेंगे। इस दौरान वह कई विकास योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन भी करेंगे। इसके बाद वह गोपालगंज रवाना होंगे, जहां विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेने के बाद वह वापस पटना लौटेंगे।
पटना लौटने के बाद अमित शाह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आवास पर एनडीए नेताओं के साथ बैठक करेंगे। इस बैठक में बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की तैयारियों पर विस्तार से चर्चा होगी। यह पहली बार होगा जब एनडीए नेता सामने बैठकर चुनावी रणनीति पर मंथन करेंगे। बिहार चुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई हैं, और अमित शाह की इस बैठक को एनडीए की चुनावी दिशा तय करने के लिए बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है।
यह भी पढ़ें:
दिल्ली के फ्लैट में बेड बॉक्स से मिला महिला का शव, पति समेत तीन पर हत्या का आरोप