नई दिल्ली। उत्तर भारत के कई राज्यों में बारिश ने काफी तबाही मचाई है. बरसात के कारण पहाड़ी इलाकों में लैंडस्लाइड जैसी घटनाएं देखने को मिली है. बरसात का सबसे ज्यादा असर पंजाब और हिमाचल प्रदेश में भी देखने को मिला है. बारिश के कारण हुए नुकसान को लेकर गृहमंत्री अमित शाह ने पंजाब के […]
नई दिल्ली। उत्तर भारत के कई राज्यों में बारिश ने काफी तबाही मचाई है. बरसात के कारण पहाड़ी इलाकों में लैंडस्लाइड जैसी घटनाएं देखने को मिली है. बरसात का सबसे ज्यादा असर पंजाब और हिमाचल प्रदेश में भी देखने को मिला है. बारिश के कारण हुए नुकसान को लेकर गृहमंत्री अमित शाह ने पंजाब के सीएम भगवंत मान और हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू से मुलाकात की है. इस मुलाकात में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने दोनों राज्यों को हर सभंव मदद करने के लिए कहा है.
पहाड़ी राज्यों हिमाचल, उत्तराखंड और जम्मू-कश्मीर में मौसम विभाग द्वारा अलर्ट जारी किया गया है. वहीं राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में भी कई जगहों पर जल जमाव की स्थिति देखी गई है. बारिश के कारण बिगड़ते हालात को देखते हुए गृह मंत्री अमित शाह ने जम्मू-कश्मीर और दिल्ली के एलजी से बात किए हैं और हालात का जायजा लिया.
दिल्ली में मौसम विभाग केंद्र के हेड चरण सिंह ने कहा, हमने जम्मू- कश्मीर, हिमाचल, और उत्तराखंड के लिए अलर्ट जारी किया है. वहीं पंजाब, उत्तर प्रदेश, राजस्थान के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. दिल्ली में अगले 24 घंटे के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है. आपको बता दें राजधानी में 24 घंटे में ही 153 एमएम बारिश हुई, जिसके बाद 41 साल पुराना रिकॉर्ड टूट गया.