अमित शाह : बंगाल दौरे पर बोले गृह मंत्री, कोरोना के बाद लागू होगा CAA

नई दिल्ली, इस समय केंद्रीय गृह मंत्री पश्चिम बंगाल के दौरे पर हैं. बता दें, अमित शाह का ये दौरा पश्चिम बंगाल विधानसभा के बाद पहली बार है. जहां अब अमित शाह अपने संबोधन में ममता सरकार पर जमकर हमला बोलते नज़र आ रहे हैं. क्या बोले अमित शाह गृह मंत्री अमित शाह उत्तर बंगाल […]

Advertisement
अमित शाह : बंगाल दौरे पर बोले गृह मंत्री, कोरोना के बाद लागू होगा CAA

Riya Kumari

  • May 5, 2022 6:38 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

नई दिल्ली, इस समय केंद्रीय गृह मंत्री पश्चिम बंगाल के दौरे पर हैं. बता दें, अमित शाह का ये दौरा पश्चिम बंगाल विधानसभा के बाद पहली बार है. जहां अब अमित शाह अपने संबोधन में ममता सरकार पर जमकर हमला बोलते नज़र आ रहे हैं.

क्या बोले अमित शाह

गृह मंत्री अमित शाह उत्तर बंगाल के दार्जिलिंग जिले के सिलीगुड़ी के रेलवे इंस्टीटूट ग्राउंड में जनसभा का संबोधन करते हुए कहा, ‘ममता दीदी आपको 3 बार चुनने के बाद भी आप नहीं सुधर रही हैं, जब तक आप बंगाल की जनता पर अत्याचार, भ्रष्टाचार, कटमनी और सिंडिकेट का राज खत्म नहीं करेंगी तब तक भाजपा अपनी लड़ाई चालू रखेगी’ इसके आगे गृह मंत्री ने बीरभूम घटना पर भी ममता सरकार पर सवाल करते हुए कहा, ‘देशभर में कुछ भी होता है तो ममता दीदी टीएमसी का डेलीगेशन भेजती हैं. दीदी, बीरभूम में 8 महिलाओं और 1 बच्चे को जिंदा जला दिया गया, वहां आपने डेलीगेशन क्यों नहीं भेजा? बीरभूम वाले आपके लोग नहीं हैं क्या?’

ममता सरकार ने बंगाल को कंगाल कर दिया

अपने इस जनसंबोधन में गृह मंत्री ने आगे कहा, ‘ममता दीदी ने बंगाल को आर्थिक रूप से कंगाल कर दिया है. 1947 में बंगाल का देश की जीडीपी में 30% हिस्सा था जो 2022 में घटकर 3.3% कर दिया गया. उन्होंने आगे पश्चिम बंगला सीएम से सवाल पूछा, ममता दीदी क्या आप बंगाल की जनता को जवाब देंगी? उन्होंने आगे पश्चिम बंगाल में बढ़ रही महंगाई पर भी सवाल किये और कहा, ‘पूरे देश में बिजली का दाम सबसे ज्यादा बंगाल में हैं। देश में पेट्रोल का दाम 115 रुपये अगर कहीं है तो बंगाल में है। जहां बीजेपी की सरकार है वहां पेट्रोल 105 रुपये में मिलता है।… आज भी यहां के गरीबों को आयुष्मान भारत योजना का फायदा नहीं मिलता है.’

बंगाल चुनाव में हार के बाद पहला दौरा

गौरतलब है कि पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव 2021 के बाद अमित शाह पहली बार बंगाल जा रहे है. इस चुनाव के बाद अब तक 7 बीजेपी विधायक पार्टी छोड़ चुके हैं और दिग्गज नेता बाबुल सुप्रियो और राजीब बनर्जी सत्ताधारी दल TMC का दामन थाम चुके हैं. वहीं अभी कुछ दिन पहले बारासात में भाजपा के 15 नेताओ ने इस्तीफ दे दिया था. ऐसे में अमित शाह का यह दौरा पार्टी के लिए भी अहम माना जा रहा है।

यह भी पढ़े:

गुरुग्राम के मानेसर में भीषण आग, मौके पर दमकल की 35 गाड़ियां

Advertisement