नई दिल्ली. होली से एक दिन पहले दिल्ली पुलिस के सामने यौन उत्पीड़न के दो मामले सामने आए हैं, जिनमें महिलाओं ने पेशाब भरे गुब्बारे फेंके जाने की शिकायत की है. पीड़िता ने गुरुवार को अपनी शिकायत में कहा, “गुब्बारा आकर सीधे मेरी छाती पर लगा. मैंने दर्द के कारण नियंत्रण खो दिया और फर्श पर गिर गई. जब तक मैं खुद को संभाल पाती तब तक वो शख्स भाग गया. गुब्बारे में पेशाब भरा था, जिसकी बदबू से जी मिचलाने लगा.” इसी तरह की घटना ग्रेटर कैलाश में हुई, जहां उत्पीड़न का मामला दर्ज किया गया है.
इससे पहले शनिवार को दिल्ली यूनिवर्सिटी के श्री राम कॉलेज की एक छात्रा ने सोशल मीडिया पर लिखी एक पोस्ट में कहा था कि गुब्बारे में वीर्य भरकर उसपर फेंका गया था. दरअसल यह छात्रा अपनी फ्रेंड के साथ कॉलेज से ही सटे अमर कॉलोनी में लंच के लिए गई थी. लंच के बाद हॉस्टल लौटते समय पीछे से कुछ मनचलों ने लिक्विड से भरे गुब्बारे उनके उस पर फेंके. उस वक्त छात्रा को लगा कि होली के मौके पर लोग रंग फेंक रहे हैं. जब वह हॉस्टल पहुंची तो कुर्ता देखकर दंग रह गई, क्योंकि उसके कुर्ते पर वीर्य था.
हिन्दुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक यह लड़की नगालैंड की रहने वाली है। छात्रा ने यह भी बताया था कि कैसे होली की आड़ में उसके साथ इस घटना को अंजाम दिया गया. पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद बहुत सारी महिलाएं युवती के सपोर्ट में थीं. जबकि कुछ लोगों ने इस घटना की निंदा भी की थी.
दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने 295 मुख्य चिकित्सा अधिकारियों (सीएमओ) की पदोन्नति को…
एआर रहमान और उनकी पत्नी सायरा बानो ने 29 साल की शादीशुदा जिंदगी को खत्म…
आप अपने बालों की सही देखभाल करें ताकि बालों के झड़ने की समस्या से बचा…
आप इंटरनेट ब्राउजर पर इनकॉग्निटो मोड का इस्तेमाल करते हैं, ठीक वैसा ही फीचर YouTube…
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 टेस्टों का महामुकाबला 22 नवम्बर से शुरू होगा. भारत…
सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) में अच्छे…