लखनऊ: उत्तर प्रदेश में होली का त्योहार पर बिजली की निर्बाध व्यवस्था की जाएगी. इस बार होली पर यूपी में बिजली नहीं कटेगी. उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन के अध्यक्ष आशीष गोयल ने बिना रुकावट के बिजली उपलब्धता कराने के लिए निर्देश दिए हैं. वहीं गोयल ने अधिकारियों को निर्देश किया है कि होली के दिन […]
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में होली का त्योहार पर बिजली की निर्बाध व्यवस्था की जाएगी. इस बार होली पर यूपी में बिजली नहीं कटेगी. उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन के अध्यक्ष आशीष गोयल ने बिना रुकावट के बिजली उपलब्धता कराने के लिए निर्देश दिए हैं. वहीं गोयल ने अधिकारियों को निर्देश किया है कि होली के दिन उत्तर प्रदेश वासियों को बिना रुकावट के विद्युत आपूर्ति कराई जाए।
इसके पहले यूपी में त्योहारों पर 24 घंटे निर्बाध बिजली उपलब्ध कराने के आदेश अधिकारियों द्वारा दिए जा चुके हैं. दीपावली, नवरात्र, दशहरा जैसे प्रमुख त्योहारों के साथ ही अयोध्या में हुए रामलला की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के मौके पर भी यूपी में 24 घंटे निर्बाध बिजली की व्यवस्था दी गई थी. इस दौरान जिला स्तर से लेकर ग्रामीण स्तर तक यह व्यवस्था की गई थी।
सीएम योगी की मंशा के अनुरूप रंगों के त्योहार होली पर यूपी वासियों को निर्बाध विद्युत आपूर्ति उपलब्ध कराने के लिए अधिकारियों द्वारा निर्देश दिया गया है. यूपीपीसीएल के अध्यक्ष ने विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया है कि होली के दिन सबको लगातार बिजली प्राप्त हो, इसके लिए सभी अधिकारी आवश्यक कदम उठाएं।
यह भी पढ़ें-
BSP Candidates List: बसपा ने जारी की मध्य प्रदेश के लिए लिस्ट, इन नेताओं को दिया मौका