Braj Lathmar Holi 2018 Date : इस साल होलिका दहन 1 मार्च और रंग महोत्सव 2 मार्च को है. मथुरा, गोकुल, बरसाना, ब्रज, मथुरा की होली विश्वभर में लोकप्रिय है. उत्तर प्रदेश में होली का जश्न हफ्ते भर पहले से शुरू हो जाता है. इस बार ब्रज महोत्सव 19 फरवरी से शुरू हो रहा है.
मथुरा: इस साल होली 2 मार्च को है. होली का त्योहार देशभर में धूमधाम से मनाया जाता है. हालांकि बरसाना, ब्रज, मथुरा की होली विश्वभर में लोकप्रिय है. उत्तर प्रदेश में होली का जश्न हफ्ते भर पहले से शुरू हो जाता है. इस जश्न को रंगोत्सव के तौर पर मनाया जाता है. उत्तर प्रदेश में होली कई तरह से मनाई जाती है. जैसे बरसाना की लड्डू होली और लठमार होली, वृन्दावन की फूलों की होली, गोकुल की छड़ीमार होली आदि. देशभर के लोगों को यूपी की होली का इंतजार रहता है. इसीलिए हम आपके लिए लाएं है ब्रज होली का प्रोग्राम.
ब्रज होली की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं. इस बार ब्रज महोत्सव 19 फरवरी से शुरू होगा. 19 फरवरी को रमणरेती में गोकुल होली खेली जाएगी. वहीं 23 फरवरी को नंदगांव में होली मनाई जाएगी. बरसाना और नंदगांव की लठमार होली 23-24 फरवरी को खेली जाएगी. गोकुल की छड़ीमार होली 27 फरवरी को मनाई जाएगी. यूपी में होली का त्योहार फूलों और नाच-गानों के साथ भी मनाया जाता है.
19-फरवरी-18 — रमणरेती,गोकुल होली.
23-फरवरी-18 — नंदगांव फाग आमंत्रण उत्सव.
23-फरवरी-18— बरसाना लड्डू होली.
24-फरवरी-18 — बरसाना लठमार होली.
25-फरवरी-18— नंदगांव लठामार होली.
26-फरवरी-18— श्रीकृष्ण जन्मभूमि की होली.
26-फरवरी-18— वृन्दावन की होली.
27-फरवरी-18 —छड़ीमार होली,गोकुल.
1-फरवरी-18— होलिका दहन,फालैन का पंडा.
2-फरवरी-18 – द्वारिकाधीश होली,चतुर्वेदी समाज का डोला.
3-फरवरी-18 – दाऊजी का हुरंगा, जाव का हुरंगा,नंदगांव का हुरंगा.
3- फरवरी- 18 — मुखराई का चरकुला नृत्य.
4- फरवरी -18 – बठैन का हुरंगा,गिडोह का हुरंगा.
OMG ! परी की अनुष्का शर्मा ने वैलेंटाइन डे पर विराट कोहली को छोड़ ये किसे बोल दिया I love You
Surya Grahan 2018: सूर्यग्रहण के समय कुछ यूं रखें अपनी आंखों का ख्याल वरना हो सकता है बड़ा नुकसान