Auraiya Murder Case: यूपी के औरैया से मेरठ जैसे ही घटना सामने आई है, जहां शादी के 15वें दिन दुल्हन से अपने पति की हत्या करा दी। उसने अपने प्रेमी के साथ मिलकर शूटर को सुपारी दी। पुलिस का कहना है कि शादी में मिले पैसे और गहने बेचकर पत्नी ने एक लाख रुपए शूटर को एडवांस दिए। इस मामले में पुलिस ने आरोपी पत्नी प्रगति यादव, उसके प्रेमी अनुराग यादव और सुपारी किलर रामजी नागर को गिरफ्तार कर लिया है। सभी को जेल भेज दिया गया है।

संपत्ति पर करना था कब्ज़ा

एसपी अभिजीत आर शंकर ने बताया कि दुल्हन ने शादी से पहले ही प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या की योजना बना ली थी। पूछताछ में उसने बताया कि उसके घरवालों ने उसकी मर्जी के बिना ही दिलीप से उसकी शादी करा दी थी। प्रगति की योजना थी कि विधवा होने के बाद वह अपने पति की करोड़ों की संपत्ति पर कब्जा कर लेगी और प्रेमी के साथ रहेगी।

जानिए कैसे मारा

बता दें कि औरैया के दिबियापुर निवासी दिलीप (21) की पांच मार्च को फफूंद निवासी प्रगति से शादी हुई थी। दिलीप का परिवार कारोबारी है। परिवार के पास 20 से अधिक हाइड्रा मशीन और क्रेन हैं। 19 मार्च को दिलीप हाइड्रा लेकर कन्नौज के उमराद के पास शाह नगर में कुछ काम कराने गया था। उसी दिन दिलीप काम से लौट रहा था। दोपहर करीब डेढ़ बजे उसने अपने बड़े भाई संदीप को फोन पर बताया कि वह घर लौट रहा है। दिलीप सहार थाना क्षेत्र के पास एक होटल पर रुका। जहां बाइक सवार कुछ युवक उससे मिले। युवक खाई में फंसी कार को हाइड्रा से निकलवाने के बहाने दिलीप को अपने साथ ले गए और फिर हत्या कर दी।

दो दिन बाद हुई थी मौत

दिलीप को गाँव वालों ने गंभीर हालत में अस्पताल पहुंचाया। दो दिन तक जिंदगी और मौत से जूझने के बाद 21 मार्च को दिलीप की मौत हो गई। परिजनों ने अज्ञात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई। मैनपुरी के भोगांव में उसका अंतिम संस्कार किया गया। पुलिस के मुताबिक, पोस्टमार्टम में दिलीप के शरीर पर 9 गंभीर चोट के निशान मिले हैं, जो किसी धारदार हथियार से मारे गए हैं। उसके सिर के पिछले हिस्से में 315 बोर के तमंचे से गोली मारी गई थी।

 

मेरठ मर्डर केस के बाद पत्नी ने खोया आपा, बोली: हरकतों से बाज़ नहीं आया तो काटकर ड्रम में भर दूंगी