हिंदुओं को बंगाल छोड़ना…बढ़ती मुस्लिम आबादी पर बोले गिरिराज सिंह

Giriraj Singh: बेगूसराय के सांसद गिरिराज सिंह ने पश्चिम बंगाल में बढ़ती मुस्लिम आबादी को लेकर निशाना साधा है। ‘डायरेक्ट एक्शन डे’ की याद दिलाते हुए गिरिराज सिंह ने हिंदुओ को संगठित होने का कहा। उन्होंने कहा “बंगाल में हिंदू अपने अस्तित्व की आखिरी लड़ाई लड़ रहा है।”

एक्स पर किया पोस्ट

सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर गिरिराज सिंह ने लिखा “जिन्ना के अनुयाई सोहराबर्दी ने 1946 में डायरेक्ट एक्शन डे पर बंगाल में 30,000 हिंदुओ का नरसंहार किया था। गोपाल पाठा ने सभी हिंदुओ को संगठित करके नरसंहार रोकने की कोशिश की थी। अगर आज बंगाल में गोपाल जैसे लोग नही आएं तो हिंदुओं को पश्चिम बंगाल छोड़ना पड़ेगा। पश्चिम बंगाल मे हिन्दू अपने अस्तित्व के लिए लड़ रहा है।”

जिन्ना के अनुयायी सोहराबर्दी ने 1946 में “डायरेक्शन एक्शन डे” पर बंगाल में लगभग 30,000 हिंदुओं का नरसंहार किया था।
गोपाल पाठा ने हिंदुओं को संगठित किया और नरसंहार को रोकने की कोशिश की।
अगर आज बंगाल में गोपाल पाठा जैसे लोग नहीं खड़े होंगे तो हिंदुओं को पश्चिम बंगाल खाली करना…

— Shandilya Giriraj Singh (@girirajsinghbjp) July 27, 2024

सदन में उठा मुद्दा

भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने लोकसभा में शून्यकाल के दौरान यह मुद्दा उठाया था। उन्होंने कहा, ‘मैं यह बात ऑन रिकॉर्ड कह रहा हूं कि हिंदुओं के गांव खाली हो रहे हैं। अगर मेरा बयान गलत निकला तो मैं इस्तीफा देने को तैयार हूं।’ उन्होंने आगे कहा, ‘बंगाल से आए लोगों ने झारखंड के लोगों पर अत्याचार किया है और पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की है।’

उन्होंने झारखंड के संथाल परगना, पश्चिम बंगाल के मालदा, मुर्शिदाबाद और बिहार के अररिया, किशनगंज और कटिहार को मिलाकर केंद्र शासित प्रदेश बनाने की मांग की थी। इसके अलावा उन्होंने यहां एनआरसी लागू करने की भी मांग की थी।

ये भी पढ़ेः-भाजपा टुकड़े टुकड़े… नीति अयोग खत्म हो, ममता ने क्यों उठाई मांग

Tags

giriraj singhhindi newsinkhabarmamta banerjeewest bengalगिरिराज सिंह
विज्ञापन