प्रयागराज/नई दिल्ली: महाकुंभ में माघ पूर्णिमा के अवसर पर 2 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाई। 13 जनवरी से अब तक 48 करोड़ 30 लाख श्रद्धालु स्नान कर चुके हैं। बताया जा रहा है कि अब प्रयागराज और उसके आसपास के जिलों के श्रद्धालु महाकुंभ पहुंचेंगे।
वहीं माघ पूर्णिमा पर डुबकी लगाने के बाद श्रद्धालु अपने अपने घर जाने के लिए स्टेशन और बस अड्डों पर रातभर भटकते हुए नजर आए। बस या ट्रेन नहीं मिलने पर कई श्रद्धालु रैन बसेरों में गए और कुछ देर आराम करने के बाद फिर गाड़ियों के लिए भटकना शुरू कर दिया। पूरी रात स्टेशन और बस अड्डे पर यात्रियों की भारी भीड़ लगी रही।
इधर भीड़ को देखते हुए रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव रेलवे बोर्ड के वॉर रूम में गाड़ियों की मॉनिटरिंग करने पहुंचे। रात 9 बजे अचानक वो निरीक्षण करने पहुंच गए। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों से कहा कि महाकुंभ के श्रद्धालुओं को पूरी सुविधा मिले और स्पेशल गाड़ियों का लगातार संचालन हो।
आपको बता दें कि रेलवे ने प्रयाग क्षेत्र से यात्रियों के लिए 12 फरवरी की रात 9 बजे तक 258 ट्रेनें चलाई। इस दौरान 14.70 लाख से अधिक यात्री अपने गंतव्य तक पहुंचने में सफल रहे। माघ पूर्णिमा के दिन शहर में ट्रैफिक व्यवस्था भी ठीक रही। सीएम योगी खुद सुबह 4 बजे से वॉर रूम में मौजूद रहे।
वैलेंटाइन डे से पहले हुई लठ की पूजा, जहां भी सोना-बाबू करते दिखें युवक-युवती…
आज नया इनकम टैक्स बिल पेश करेंगी वित्त मंत्री, आसान भाषा में समझे नए बदलाव