• होम
  • राज्य
  • महाकुंभ में स्नान के लिए टूट पड़े हिंदू! 48 करोड़ सनातनियों ने लगा ली डुबकी, भीड़ देखकर घबराए रेल मंत्री अचानक पहुंच गए वॉर रूम 

महाकुंभ में स्नान के लिए टूट पड़े हिंदू! 48 करोड़ सनातनियों ने लगा ली डुबकी, भीड़ देखकर घबराए रेल मंत्री अचानक पहुंच गए वॉर रूम 

महाकुंभ में अब तक 48 करोड़ 30 श्रद्धालु डुबकी लगा चुके हैं। प्रयागराज में अभी भी लोगों की भीड़ लगी हुई है। रेलवे की तरफ से श्रद्धालुओं के लिए लगातार स्पेशल गाड़ियां चलाई जा रही।

Mahakumbh
inkhbar News
  • February 13, 2025 10:41 am Asia/KolkataIST, Updated 2 months ago

प्रयागराज/नई दिल्ली: महाकुंभ में माघ पूर्णिमा के अवसर पर 2 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाई। 13 जनवरी से अब तक 48 करोड़ 30 लाख श्रद्धालु स्नान कर चुके हैं। बताया जा रहा है कि अब प्रयागराज और उसके आसपास के जिलों के श्रद्धालु महाकुंभ पहुंचेंगे।

रात भर भटकते रहे यात्री

वहीं माघ पूर्णिमा पर डुबकी लगाने के बाद श्रद्धालु अपने अपने घर जाने के लिए स्टेशन और बस अड्डों पर रातभर भटकते हुए नजर आए। बस या ट्रेन नहीं मिलने पर कई श्रद्धालु रैन बसेरों में गए और कुछ देर आराम करने के बाद फिर गाड़ियों के लिए भटकना शुरू कर दिया। पूरी रात स्टेशन और बस अड्‌डे पर यात्रियों की भारी भीड़ लगी रही।

वॉर रूम पहुंचे रेल मंत्री

इधर भीड़ को देखते हुए रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव रेलवे बोर्ड के वॉर रूम में गाड़ियों की मॉनिटरिंग करने पहुंचे। रात 9 बजे अचानक वो निरीक्षण करने पहुंच गए। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों से कहा कि महाकुंभ के श्रद्धालुओं को पूरी सुविधा मिले और स्पेशल गाड़ियों का लगातार संचालन हो।

माघ पूर्णिमा पर चली इतनी ट्रेनें 

आपको बता दें कि रेलवे ने प्रयाग क्षेत्र से यात्रियों के लिए 12 फरवरी की रात 9 बजे तक 258 ट्रेनें चलाई। इस दौरान 14.70 लाख से अधिक यात्री अपने गंतव्य तक पहुंचने में सफल रहे। माघ पूर्णिमा के दिन शहर में ट्रैफिक व्यवस्था भी ठीक रही। सीएम योगी खुद सुबह 4 बजे से वॉर रूम में मौजूद रहे।

संगम में नहाने से पाप धुल जाएगा मतलब हाउसफुल…, सनातन के सबसे बड़े पर्व पर ये क्या बोल गए अफजाल अंसारी

वैलेंटाइन डे से पहले हुई लठ की पूजा, जहां भी सोना-बाबू करते दिखें युवक-युवती…

आज नया इनकम टैक्स बिल पेश करेंगी वित्त मंत्री, आसान भाषा में समझे नए बदलाव