Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • हिंदू हो सकते हैं आग बबूला, दशहरा पर किया जाता है ऐसा काम, जिससे मच सकता है देश में बवाल!

हिंदू हो सकते हैं आग बबूला, दशहरा पर किया जाता है ऐसा काम, जिससे मच सकता है देश में बवाल!

मेरठ: बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक दशहरा का त्योहार आज देशभर में मनाया जा रहा है। इस दिन कई जगहों पर रावण के पुतले जलाए जाते हैं। लेकिन यूपी के मेरठ में एक ऐसी जगह है जहां रावण के पुतले को पहले शराब परोसी जाती है और फिर जहां रावण का पुतला खड़ा […]

Advertisement
Hindus may be furious, such work is done on Dussehra, which may create an uproar in the country!
  • October 12, 2024 12:17 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 months ago

मेरठ: बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक दशहरा का त्योहार आज देशभर में मनाया जा रहा है। इस दिन कई जगहों पर रावण के पुतले जलाए जाते हैं। लेकिन यूपी के मेरठ में एक ऐसी जगह है जहां रावण के पुतले को पहले शराब परोसी जाती है और फिर जहां रावण का पुतला खड़ा होता है उस जगह पर शराब छिड़की जाती है. जिसके बाद पुतला दहन किया जाता है.

 

खड़ा किया जाता

 

आपको यह जानकर थोड़ी हैरानी हो सकती है लेकिन यह सच है। मेरठ में श्री राम लीला समिति छावनी परिषद भैंसाली मैदान में राम लीला का मंचन करती है। रामलीला का यह मंचन लगभग 64 वर्षों से किया जा रहा है। तभी से दशहरे पर जब रावण का पुतला खड़ा किया जाता है तो उसे शराब पिलाई जाती है। इसके साथ ही जहां रावण का पुतला खड़ा होता है वहां शराब भी डाली जाती है। ये एक ऐसी ट्रिक है जिसे सुनकर आप चौंक जाएंगे. पिछले 64 सालों से बुजुर्ग और बुजुर्ग लोग यह काम करते नजर आ रहे हैं।

रावण के पुतले को लेकर बुजुर्गों ने जो चाल चली थी, वह आज भी चल रही है। रावण के पुतले के लिए शराब मंगवाई जाती है और फिर उसे पिलाया जाता है. इस संबंध में श्री राम लीला समिति छावनी परिषद के महासचिव गणेश अग्रवाल ने कहा कि हमने दो बार ऐसा किया था कि अगर रावण के पुतले को शराब नहीं पिलाई गई तो रावण का पुतला खड़ा नहीं हुआ. तमाम कोशिशें की गईं और जब रावण के पुतले को खड़ा करने के लिए ज्यादा लोगों को लगाया गया तो पुतला बीच में ही टूट गया.

 

एक चाल है

 

जिसके बाद समिति के पुराने लोगों और इलाके के बुजुर्गों ने कहा कि यह शराब पिलाने और फिर रावण का पुतला खड़ा करने की एक चाल है. जैसे ही रावण के पुतले को शराब पिलाई गई तो वह आसानी से खड़ा हो गया. जिसके बाद यह चलन शुरू हुआ, यहां रावण, कुंभकरण और मेघनाद का पुतला खड़ा करने से पहले तीनों को शराब पिलाई जाती है और फिर उसे खड़ा किया जाता है।

 

मंचन हो रहा है

 

मेरठ के भैंसाली मैदान में पिछले 64 साल से रामलीला का मंचन हो रहा है. यहां 130 फीट ऊंचे रावण के पुतले, 120 फीट ऊंचे कुंभकरण के पुतले और 110 फीट ऊंचे मेघनाद के पुतले जलाए जाते हैं। रामलीला कमेटी का कहना है कि अगर रावण के पुतले को शराब नहीं दी जाएगी तो पुतला खड़ा नहीं होगा.

 

ये भी पढ़ें: BJP के आदमी निकले असदुद्दीन ओवैसी, कांग्रेस ने खोली पोल, मुसलमान के साथ हुआ खिलवाड़!

 

Advertisement