Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • Telengana: परीक्षा केंद्र पर भेदभाव, हिंदू महिलाओं के उतरवाए मंगलसूत्र! बुर्का पहनीं महिलाओं को जाने दिया

Telengana: परीक्षा केंद्र पर भेदभाव, हिंदू महिलाओं के उतरवाए मंगलसूत्र! बुर्का पहनीं महिलाओं को जाने दिया

हैदराबाद. तेलंगाना के आदिलाबाद स्थित विद्यार्थी जूनियर एंड डिग्री कॉलेज में तेलंगाना राज्य लोक सेवा परीक्षा (TSPSC) द्वारा ग्रुप-1 की प्रारंभिक परीक्षा बुधवार को आयोजित की गई थी. इस दौरान परीक्षा केंद्र के अंदर जाने से पहले महिलाओं की तलाशी ली गई, जिसमें हिंदू महिलाओं को चूड़ी, पायल और मंगलसूत्र उतारने को कहा गया. जबकि […]

Advertisement
  • October 19, 2022 3:54 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

हैदराबाद. तेलंगाना के आदिलाबाद स्थित विद्यार्थी जूनियर एंड डिग्री कॉलेज में तेलंगाना राज्य लोक सेवा परीक्षा (TSPSC) द्वारा ग्रुप-1 की प्रारंभिक परीक्षा बुधवार को आयोजित की गई थी. इस दौरान परीक्षा केंद्र के अंदर जाने से पहले महिलाओं की तलाशी ली गई, जिसमें हिंदू महिलाओं को चूड़ी, पायल और मंगलसूत्र उतारने को कहा गया. जबकि साथ ही जा रही मुस्लिम महिलाओं को बुर्का पहनकर परीक्षा केंद्र में जाने की अनुमति दे दी गई.

भाजपा ने किया हमला

अब भाजपा नेता प्रीति गांधी ने इस वीडियो को शेयर करते हुए सरकार पर सवाल उठाया है. उन्होंने लिखा कि परीक्षा केंद्र में बुर्के की अनुमति है लेकिन झुमके, चूड़ियां और पायल को उतरवाया जा रहा है, ये तो तुष्टिकरण की राजनीति का चरम है. इसके बाद राज्य के अन्य भाजपा नेताओं ने तेलंगाना राष्ट्र समिति (TRS) सरकार पर तीखे हमले करने शुरू कर दिए और कहा कि टीआरएस अल्पसंख्यक तुष्टीकरण की राजनीति कर रही है. प्रीति गाँधी ने ट्वीट के साथ ही इसका वीडियो भी शेयर किया है, वीडियो सामने आने के बाद तेलंगाना की चंद्रशेखर राव सरकार पर सोशल मीडिया यूजर्स अपनी भड़ास निकाल रहे हैं. केसीआर के मुस्लिम तुष्टिकरण को लेकर हिंदु भी अपना आक्रोश निकाल रहे हैं और केसीआर की तेलंगाना सरकार को खूब खरी-खोटी सुना रहे हैं.

बता दें, पहले से ही राज्य में हिजाब को लेकर विवाद छिड़ा हुआ है, वहीं, अब इस तरह हिंदू महिलाओं के मंगलसूत्र, पायल और चूड़ियां उतरवाने पर ये विवाद और ज्यादा बढ़ गया है. लोगों का कहना है कि ये कृत्य दिखाता है कि मुसलमानों का वोट प्राप्त करने के लिए सरकार कुछ भी करने के लिए तैयार है, भाजपा नेता प्रीति गांधी ने अपने ट्विटर अकाउंट से ये वीडियो शेयर की है.

 

 

Himachal Election: कांग्रेस ने जारी की 46 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट

नए वैरिएंट का जल्द से जल्द पता लगाया जाए, स्वास्थ्य मंत्री ने हाईलेवल मीटिंग में अधिकारियों को दिए निर्देश

Advertisement