November 4, 2024
Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • हिंदू धर्म को किया तार-तार, भगवान से किया खिलवाड़, वीडियो देखने के बाद मचा बवाल
हिंदू धर्म को किया तार-तार, भगवान से किया खिलवाड़, वीडियो देखने के बाद मचा बवाल

हिंदू धर्म को किया तार-तार, भगवान से किया खिलवाड़, वीडियो देखने के बाद मचा बवाल

  • WRITTEN BY: Zohaib Naseem
  • LAST UPDATED : November 3, 2024, 3:33 pm IST
  • Google News

लखनऊ: वृन्दावन के प्रसिद्ध कथावाचक आचार्य कौशिक महाराज का रेलवे ट्रैक पर शिवलिंग रखकर जलाभिषेक और पूजा करने का वीडियो वायरल हो रहा है. इंटरनेट पर वीडियो वायरल होने के बाद विवाद खड़ा हो गया है. हालांकि वायरल वीडियो पर अब लोगों की प्रतिक्रियाएं आनी शुरू हो गई हैं. हालांकि, आश्रम के अधिकारी कह रहे हैं कि यह वीडियो कई साल पुराना है.

 

निंदा कर रहे हैं

 

आचार्य कौशिक जी महाराज द्वारा रेलवे ट्रैक पर शिवलिंग का जलाभिषेक करने का वीडियो इंटरनेट पर वायरल होने के बाद सनातन धर्मावलंबियों में काफी आक्रोश है. वहीं लोग आचार्य कौशिक जी महाराज के इस वीडियो की निंदा कर रहे हैं. वायरल वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर्स लिखते हैं कि एक मशहूर संत को ये हरकत शोभा नहीं देती. गंदी पटरी पर शिवलिंग रखकर पूजा करना भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाला है। इस वीडियो के बारे में आचार्य कौशिक जी महाराज के भाई रामदेव शास्त्री ने मीडिया को बताया कि वीडियो कई साल पुराना है, जो अब वायरल हो गया है. उन्होंने बताया कि महाराज जी ने अपना पूरा जीवन सनातन को समर्पित कर दिया।

 

 

आरोप लगा रहे हैं

 

इंसान से गलतियाँ होती हैं, हो सकता है भावनावश ऐसा हुआ हो. कुछ लोग उनकी प्रसिद्धि से खुश नहीं हैं. वे पुराने वीडियो वायरल कर उन पर आरोप लगा रहे हैं. वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि परिक्रमा मार्ग स्थित तुलसी वन के महंत आचार्य कौशिक महाराज रेलवे ट्रैक पर शिवलिंग रखकर जलाभिषेक कर रहे हैं और पूजा पाठ कर रहे हैं. वहीं वीडियो वायरल होने के बाद लोगों का गुस्सा फूट पड़ा. लोग इसे महादेव का अपमान बताकर अपना विरोध जता रहे हैं. वीडियो वायरल होने के बाद महाराज जी की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं.

 

ये भी पढ़ें: मौत को देना है दावत तो महंगाई पर बोलो, सरकार बनी कसाई, 29 बच्चें को उतार सकती मौत के घाट

Tags

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन

लेटेस्ट खबरें

विज्ञापन
विज्ञापन