Inkhabar logo
Google News
रोहिंग्याओं की बढ़ती घुसपैठ से घट रही हिंदू आबादी, किरीट सोमैया ने TISS के हवाले से बताई सच्चाई

रोहिंग्याओं की बढ़ती घुसपैठ से घट रही हिंदू आबादी, किरीट सोमैया ने TISS के हवाले से बताई सच्चाई

नई दिल्लीः शिवसेना (यूबीटी) सांसद संजय राउत ने  बीजेपी के एक हैं तो सुरक्षित हैं के नारे पर हमला करते हुए कहा हम पहले से सुरक्षित हैं। संंजय राउत धुले रैली में प्रधानमंत्री मोदी के ‘एक है तो सुरक्षित है’ बयान की आलोचना की और कहा कि महाराष्ट्र के लोग पहले से ही ‘सुरक्षित’ हैं और भाजपा को बाहर करके सुरक्षित रहना पसंद करेंगे। संजय राउत ने कहा, पीएम को ऐसी बातें कहने की क्या जरूरत है। ‘बटेंगे तो कटेंगे’ यहां काम नहीं आया और महाराष्ट्र के लोगों ने इसे बाहर कर दिया। अब ‘एक है तो सुरक्षित है’, वे किसे एकजुट करने की कोशिश कर रहे हैं और किसे बचाने की कोशिश कर रहे हैं? क्या राज्य और देश के सभी लोग आपके नहीं हैं? हम महाराष्ट्र में सुरक्षित हैं और हम और भी सुरक्षित होना चाहते हैं, इसलिए हम भाजपा को बाहर करेंगे।

इसका जवाब देते हुए भाजपा नेता किरीट सोमैया ने टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंसेज की रिपोर्ट के हवाले बताया कि मुंबई में जल्द ही हिंदू आबादी कम हो जाएगी।

TISS रिपोर्ट में क्या

किरीट सोमैया ने कहा, ‘पीएम मोदी कहते हैं ‘एक है तो सुरक्षित है’, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ कहते हैं ‘बटेंगे तो कटेंगे’। मेरे पास टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंसेज की एक रिपोर्ट है। इस रिपोर्ट के अनुसार, जिस तरह से मुंबई में रोहिंग्या और बांग्लादेशी घुसपैठियों की संख्या बढ़ रही है, उससे शहर में हिंदू आबादी घटकर 54 प्रतिशत रह जाएगी। इसलिए हम (भाजपा) कहते हैं ‘एक है तो सुरक्षित है’।

कांग्रेस नेताओं के दावों पर निशाना साधा

उन्होंने कहा, ‘मुंबई कांग्रेस अध्यक्ष कहते हैं कि वे मुंबई में सभी अवैध मस्जिदों को मान्यता देंगे। महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले कहते हैं कि वे ‘लव जिहाद’ को रोकने के लिए कानून नहीं बनने देंगे और लव जिहाद के सभी मामले वापस लेंगे। इसलिए मतदाताओं ने ‘एक है तो सुरक्षित है’ तय कर लिया है।

ये भी पढ़ेंः- लेबनान में फिर से मौत का तांडव! इजरायल की एयर स्ट्राइक में बच्चों समेत 40 की मौत

पीएम मोदी कराएंगे ट्रंप और पुतिन की दोस्ती! सर्वे में लोग बोले- अब तो…

Tags

hindi newsinkhabarKirit SomaiyaMaha Vikas AghadiMaharashtra Election 2024maharashtra vidhan sabha chunavPM modiSanjay RautTISS Report
विज्ञापन