भागलपुर। बिहार में स्कूलों का जिक्र आए दिन होता रहता है। बिहार का सरकारी स्कूल हमेशा चर्चा में रहा है। बता दें कि एक कमरे में दो शिक्षक एक ही ब्लैकबोर्ड पर अलग-अलग विषय की क्लास हिंदी और उर्दू एक साथ करवाना पड़ता है। इसका खामियाजा बच्चे भुगत रहे हैं। ये हैरान कर देने वाला मामला कटिहार जिले का है। कटिहार के मनिहारी प्रखंड स्थित उर्दू प्राइमरी स्कूल को पांच साल पहले यानी 2017 में विश्वनाथ चौधरी आदर्श मिडिल स्कूल आजमपुर गोला में शिफ्ट किया गया था।
उस समय उर्दू प्राइमरी स्कूल को मिडिल स्कूल में ट्रांसफर कर दिया गया था। जब यह सब हो रहा था तो अधिकारियों ने ध्यान नहीं दिया। स्कूल में पहले से ही कुछ कमरे थे। इसलिए प्राथमिक विद्यालय के संचालन के लिए केवल एक कमरा उपलब्ध कराया गया था। यहां बच्चे लंबे समय से एक अलग कमरे में पढ़ रहे हैं, लेकिन किसी ने ध्यान नहीं दिया। स्कूल में तीन शिक्षक हैं। एक ही कमरे में कक्षा एक से पांच तक के बच्चे बैठते हैं। इस कमरे में एक ब्लैकबोर्ड है। ऐसे में दो शिक्षक एक साथ ब्लैकबोर्ड बांटकर पढ़ाते हैं, जबकि तीसरा शिक्षक बच्चों पर नजर रखता है।
इसके साथ ही प्रतिदिन केवल दो कक्षाएं संचालित की जाती हैं। ग्रामीणों ने बताया कि इसको लेकर कई बार शिकायत की जा चुकी है, लेकिन इस पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। इस स्कूल में हिंदी और उर्दू एक साथ पढ़ाई जाती है। इसका खामियाजा बच्चों को भुगतना पड़ रहा है। सहायक शिक्षिका कुमारी प्रियंका ने बताया कि शिक्षा विभाग द्वारा उर्दू प्राइमरी स्कूल को 2017 में हमारे स्कूल में शिफ्ट कर दिया गया था। शिक्षक एक कक्षा में हिंदी और उर्दू दोनों पढ़ाते हैं। इसको लेकर प्रखंड शिक्षक अधिकारी ने कहा कि जल्द ही समस्या का समाधान कर दिया जाएगा। वहीं जिला शिक्षा अधिकारी ने कहा कि उन्हें इस बारे में हाल ही में जानकारी मिली है। मामले को लेकर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी से बात की गई है। जल्द ही समस्या का समाधान कर दिया जाएगा। समस्या को लेकर अधिकारी द्दारा आवश्यक कदम उठाए जाएंगे।
नरेला: प्लास्टिक फैक्ट्री आग बुझाने का काम जारी, दमकल की 22 गाड़ियां मौके पर मौजूद
Horrific Road accident in Bahraich कारों की भिड़ंत में तीन की मौत,दो गंभीर
मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव ने जनता से सीधे संवाद वाले कार्यक्रम की घोषणा…
Border Gavaskar Trophy: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 भारत के लिए बुरे सपने की तरह थी. जिसे…
रमेश बिधूड़ी ने कहा कि लालू ने कहा था कि वह बिहार की सड़कों को…
अरुणाचल प्रदेश की प्राकृतिक सुंदरता हमेशा पर्यटकों को आकर्षित करती है। खासकर सर्दियों में जब…
मुख्यमंत्री मोहन यादव रविवार को उज्जैन के बड़नगर पहुंचे थे। इस दौरान एक कार्यक्रम को…
South Africa vs Pakistan 2nd Test: पाकिस्तान के दिग्गज बल्लेबाज बाबर आजम ने कमाल कर…