हिमाचल: कुल्लू दशहरा मेले के दौरान लगी भयानक आग, 15 दुकानें जलकर राख

शिमला: हिमाचल में अंतरराष्ट्रीय कुल्लू दशहरा उत्सव के दौरान देवी-देवताओं के लिए बनाए गए पंडाल में भयानक आग लगने का मामला सामने आया है. यहां शुक्रवार की रात पंडाल में लगी आग ने 13 देवी-देवताओं के तंबू जलकर राख कर दिए. इतना ही नहीं पांच दुकानें भी जलकर राख हो गई। दो लोग झुलस गए […]

Advertisement
हिमाचल: कुल्लू दशहरा मेले के दौरान लगी भयानक आग, 15 दुकानें जलकर राख

Deonandan Mandal

  • October 28, 2023 2:43 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

शिमला: हिमाचल में अंतरराष्ट्रीय कुल्लू दशहरा उत्सव के दौरान देवी-देवताओं के लिए बनाए गए पंडाल में भयानक आग लगने का मामला सामने आया है. यहां शुक्रवार की रात पंडाल में लगी आग ने 13 देवी-देवताओं के तंबू जलकर राख कर दिए. इतना ही नहीं पांच दुकानें भी जलकर राख हो गई।

दो लोग झुलस गए

बताया जा रहा है कि पंडाल में लगी आग को बुझाते समय दो लोग झुलस गए. उन्हें कुल्लू हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है. वहीं इस अग लगी में लाखों रुपये के नुकसान का अनुमान है. इसके अलावा इसमें कुछ देवी-देवताओं के सोने-चांदी के आभूषण भी जलने की सूचना है।

सामान को बाहर निकालने में असफल रहा

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक आग लगने की घटना रात करीब 3 बजे की है. जैसे ही इस बात की जानकारी मिली तो देवता और तंबू में मौजूद लोग भागने में सफल रहे, लेकिन लाखों रुपये का सामान बाहर निकालने में असफल रहा. पंडाल में आग लगने से ढालपुर मैदान में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। इस बात की जानकारी मिलते ही मौके पर फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुंची और सुबह 4 बजकर 30 मिनट पर पूरी तरह से आग पर काबू पा लिया गया।

केंद्र सरकार बनाएगी LGBTQIA+ समुदाय के लिए समिति, जानिए किसकी होगी अध्यक्षता

सेना की महिला अधिकारी अब चलाएगीं तोप और रॉकेट,आर्टिलरी रेजीमेंट में पहले बैच को मिला कमीशन

Advertisement