नई दिल्ली: कुछ दिन पहले मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के लिए मंगवाया गया ‘सरकारी समोसा’ उनकी थाली तक पहुंचने से पहले ही गायब हो जाने को लेकर हिमाचल में काफी राजनीतिक विवाद हो गया है. अब प्रदेश में ‘ग्रे जंगलफाउल’ को लेकर हंगामा मचा हुआ है और एक बार फिर इसके केंद्र में हैं कांग्रेस सरकार के मुखिया सीएम सुक्खू.
इस बार मामला ज्यादा गंभीर है, क्योंकि मुख्यमंत्री के सम्मान में आयोजित रात्रिभोज में जिस ‘जंगली चिकन’ को परोसे जाने का आरोप है, वह ‘लुप्तप्राय प्रजाति’ में शामिल है. मुख्यमंत्री और उनके सहयोगियों के लिए आयोजित रात्रिभोज में कथित तौर पर ‘जंगली चिकन’ परोसने को लेकर बीजेपी ने कांग्रेस सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. बीजेपी ने इसे लेकर सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी जारी किया है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि सीएम ने खुद अपने साथ आए सहयोगी की प्लेट में ‘वाइल्ड चिकन’ डालने को कहा है. हालांकि बाद में सीएम ने इन आरोपों से इनकार कर दिया.
बीजेपी ने शनिवार को मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू का एक वीडियो जारी कर दावा किया कि शिमला से दूर टिक्कर में आयोजित रात्रिभोज में ‘जंगली मुर्गा’ परोसा गया, जिसमें सीएम भी मौजूद थे. वहीं, जंगली मुर्गा को ‘लुप्तप्राय प्रजाति’ में शामिल किया गया है.
ये भी पढ़ें: मुस्लिम लड़कियों के जबरन उतरवाए… वीडियो देखकर खौल उठेगा खून!
सीएम योगी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा है, 'विश्व विख्यात तबला वादक, 'पद्म…
देवेंद्र फडणवीस सरकार में हसन मुश्रीफ इकलौते मुस्लिम मंत्री हैं। 70 वर्षीय मुश्रीफ कागल सीट…
रजत पाटीदार इस प्रदर्शन को देखते हुए आईपीएल 2025 में उन्हें कप्तानी मिलने की संभावना…
उस्ताद जाकिर हुसैन का जन्म 9 मार्च 1951 को मुंबई में हुआ था। उन्हें साल…
जहरीली गैस लीक होने से 12 छात्राएं बेहोश हो गईं हैं। इन छात्राओं को सोमानी…
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो ने सभी का ध्यान अपनी तरफ खींच…