हिमाचल की राजधानी शिमला जिले के मतियाना क्षेत्र में मंगलवार रात एक दर्दनाक सड़क हादसे में तीन युवकों की जान चली गई। स्थानीय लोगों के मुताबिक, रात करीब 10:30 बजे एक तेज आवाज सुनाई दी, जिससे आसपास के लोग सतर्क हो गए।
शिमला: हिमाचल की राजधानी शिमला जिले के मतियाना क्षेत्र में मंगलवार रात एक दर्दनाक सड़क हादसे में तीन युवकों की जान चली गई। हादसा नेशनल हाईवे-05 पर मतियाना पेट्रोल पंप के पास हुआ. बता दें टैक्सी नंबर HP-02-AA-0169 शिमला से रामपुर की ओर जा रही थी, जिस दौरान टैक्सी अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई।
स्थानीय लोगों के मुताबिक, रात करीब 10:30 बजे एक तेज आवाज सुनाई दी, जिससे आसपास के लोग सतर्क हो गए। वहीं मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने देखा कि एक गाड़ी सड़क से नीचे गहरी खाई में गिरी हुई थी। घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर इकट्ठा हो गए और गाड़ी में फंसे युवकों को बाहर निकालने की कोशिश की। पुलिस को तुरंत हादसे की सूचना दी गई।
जिला शिमला के मतियाना में तीन लोगों की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई. यह हादसा देर रात करीब 10:30 बजे हुआ. फिलहाल मृतकों की पहचान की जा रही है. नेशनल हाईवे- 05 पर मतियाना पेट्रोल पंप के नजदीक हादसे का शिकार हुई टैक्सी का नंबर HP-02-AA-0169 है.@ABPNews#shimla #HimachalPradesh pic.twitter.com/sKO3A0Td9B
— Ankush Dobhal🇮🇳 (@DobhalAnkush) January 1, 2025
हालांकि स्थानीय लोगों के प्रयासों के बावजूद, दो युवकों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि तीसरे युवक को बचाने की कोशिश की गई, लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले उसने भी दम तोड़ दिया।
ठियोग के डीएसपी सिद्धार्थ शर्मा ने बताया कि यह दुखद हादसा मंगलवार रात हुआ। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, मृतक जिला किन्नौर के निवासी थे और शिमला से रामपुर की ओर जा रहे थे। वहीं तीनों शवों को ठियोग के सिविल अस्पताल में रखा गया है और पुलिस पहचान व अन्य कानूनी प्रक्रियाओं में जुटी है। फिलहाल, यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि हादसा तेज गति के कारण हुआ या गाड़ी तकनीकी खराबी का शिकार हुई। इस बात का पता लगाने के लिए पुलिस मामले की जांच कर रही है।
ये भी पढ़ें: पुलिस स्टेशन के पास वाले घर में हुई करोड़ों की चोरी, चोरों ने लूट लिया सोना-चांदी