• होम
  • राज्य
  • न नशे का शौक, न प्यार, इस युवक को लगी सिक्के खाने की लत, सर्जरी करने वाले डॉक्टर का घुमा माथा

न नशे का शौक, न प्यार, इस युवक को लगी सिक्के खाने की लत, सर्जरी करने वाले डॉक्टर का घुमा माथा

आजकल लोगों को किसी न किसी चीज की लत लग जाती है. कोई प्यार के लिए पागल हो जाएगा तो कोई अपने करियर के लिए डिप्रेशन में चला जाएगा. कई लोगों को तो नशा करने और मिट्टी खाने तक की आदत लग जाती है.

inkhbar News
  • February 5, 2025 10:14 am Asia/KolkataIST, Updated 2 months ago

नई दिल्ली: आजकल लोगों को किसी न किसी चीज की लत लग जाती है. कोई प्यार के लिए पागल हो जाएगा तो कोई अपने करियर के लिए डिप्रेशन में चला जाएगा. कई लोगों को तो नशा करने और मिट्टी खाने तक की आदत लग जाती है. हिमाचल प्रदेश के घुमरावी से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. आइए आगे जानते हैं कि उस युवक की सर्जरी के बाद डॉक्टर क्यों हैरान रह गए?

पेट से निकले इतने सिक्के

सिक्कों की मौजूदगी की जानकारी मिलने के बाद डॉक्टर और उनकी टीम ने करीब तीन घंटे की कठिन सर्जरी के बाद युवक के पेट से 2 रुपये, 10 रुपये और 20 रुपये के कुल 33 सिक्के सफलतापूर्वक निकाले, जिनका कुल वजन 247 ग्राम था. मीडिया की जानकारी के मुताबिक ऑपरेशन के दौरान (C-Arm) मशीन की मदद से सिक्कों की सही लोकेशन का पता लगाया गया.

इस बिमारी से ग्रस्त है युवक

युवक सिजोफ्रेनिया का शिकार था. डॉक्टर अंकुश के मुताबिक, यह युवक मानसिक बीमारी सिजोफ्रेनिया से पीड़ित है, जिसके कारण वह काफी समय से सिक्के निगल रहा था. युवक घुमारवीं क्षेत्र का रहने वाला है. डॉक्टरों का कहना है कि अगर समय पर ऑपरेशन नहीं किया जाता तो युवक की हालत गंभीर हो सकती थी. फिलहाल मरीज की हालत स्थिर है और उसे डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया है.

युवक को रेगुलर ट्रीटमेंट की जरूरत

डॉक्टर ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि युवक की मानसिक स्थिति को देखते हुए उसका नियमित इलाज और निगरानी जरूरी है. वहीं, विशेषज्ञों का कहना है कि मानसिक रोगियों की समय-समय पर जांच और उचित इलाज से ऐसी खतरनाक स्थितियों से बचा जा सकता है. सिज़ोफ्रेनिया एक गंभीर मानसिक बीमारी है जिसमें व्यक्ति के विचार, व्यवहार और भावनात्मक प्रतिक्रियाएं वास्तविकता से मेल नहीं खाती हैं. इसके लक्षणों में भ्रम, वहम और असामान्य व्यवहार प्रमुख हैं, जिसके कारण मरीज ऐसी हानिकारक आदतें अपनाने लगते हैं।

Also read…

35000 जवान, बॉर्डर सील, जानें विधानसभा चुनाव पर आज दिल्ली में कैसी रहेगी सुरक्षा व्यवस्था?