• होम
  • राज्य
  • रील बनाने के जुनून ने छीन ली दो जिंदगियां, काल के मुंह में खुद समाते चले गये…

रील बनाने के जुनून ने छीन ली दो जिंदगियां, काल के मुंह में खुद समाते चले गये…

हिमाचल के ऊना जिले में मंगलवार एक किशोर नहर में गिर गया, जिसे बचाने की कोशिश में उसका दोस्त भी पानी की तेज धार में बह गया। यह सब कुछ रील बनाने के चक्कर में हुआ, नहाने के बाद सक्षम सोशल मीडिया के लिए रील बना रहा था, तभी अचानक उसका संतुलन बिगड़ा और देखते ही देखते दो जिंदगियां काल के मुंह में समा गई.

Una drowning incident
  • March 20, 2025 4:01 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 day ago

शिमला: युवाओं के बीच सोशल मीडिया पर रील बनाने का क्रेज अक्सर देखने को मिलता है। हालांकि कभी-कभी यह क्रेज इस हद तक बढ़ जाता है कि लोगों को इसका बुरा खामियाजा भुगतना पड़ताहै। हाल ही में हिमाचल के ऊना जिले से एक ऐसा ही हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। बता दें, घटना मंगलवार की है, जहां एक किशोर नहर में गिर गया, जिसे बचाने की कोशिश में उसका दोस्त भी पानी की तेज धार में बह गया। इस हादसे में दोनों की मौत हो गई, जिससे पूरे इलाके मेंहड़कंप मच गया।

रील बनाते समय हुआ हादसा

यह घटना शाम जोल क्षेत्र के सोहारी इलाके में हुई। जानकारी के मुताबिक 16 वर्षीय सक्षम ठाकुर और 17 वर्षीय अद्विक परमार अपने दो अन्य दोस्तों के साथ नहर पर गए थे। नहाने के बाद सक्षम सोशल मीडिया के लिए रील बना रहा था, तभी अचानक उसका संतुलन बिगड़ गया और वह फिसलकर नहर में गिर गया। वहीं इस दौरान सक्षम को डूबता देख अद्विक उसे बचाने के लिए कूदा, लेकिन पानी के तेज बहाव में वह भी बह गया।

गोताखोरों की मदद से निकाले गए शव

घटना के बाद मौके पर मौजूद अन्य दो लड़के डरकर भाग गए। हालांकि स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। इसके बाद अद्विक किसी तरह बाहर निकला और उसे गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं सक्षम का शव पानी में बह गया, पुलिस ने गोताखोरों और ड्रोन की मदद से घंटों की मशक्कत के बाद उसका शव बरामद किया।

ये भी पढ़ें: हिन्दुस्तान में मुस्लिम युवकों ने पाकिस्तान ज़िंदाबाद के लिखे नारे, फिर प्रशासन ने उठाया ऐसा कदम…