हिमाचल: अगर एक महीने का बिजली बिल सात पीढ़ियों की जीवन भर की कमाई से भी ज्यादा हो तो होश उड़ना तय है। ऐसा ही एक मामला सामने आया है, हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर में एक व्यापारी को उस समय झटका लगा जब बिजली बोर्ड ने उसे 200 करोड़ से ज्यादा का बिजली बिल थमा दिया।
मामला हमीरपुर के एक ईंट व्यापारी से जुड़ा है। यहां व्यापारी को दो अरब, 10 करोड़ 42 लाख 8 हजार और 405 रुपये का बिजली बिल थमा दिया गया। यह देख व्यापारी ललित धीमान को बड़ा झटका लगा। बिजली बोर्ड को दी शिकायत अब आनन-फानन में व्यापारी ललित धीमान ने इसकी शिकायत बिजली बोर्ड को की है।
व्यापारी ललित धीमान के बेटे आशीष धीमान ने बताया कि जब बिजली का बिल उनके हाथ में आया तो उन्हें यकीन ही नहीं हुआ। इसके तुरंत बाद उन्होंने बिजली बोर्ड को इसकी जानकारी दी। इसके बाद बिजली बोर्ड ने कहा कि तकनीकी खराबी के कारण यह मामला सामने आया है। तीन घंटे बाद नया बिजली बिल आया, जिसमें महीने का बिल 4,047 रुपये था।
ईंट व्यवसायी ललित धीमान ने बताया कि हर महीने 4,000 से 5,000 रुपये के बीच बिल आता है। जब उन्होंने 200 करोड़ रुपये से अधिक का बिल देखा तो वे घबरा गए।हालांकि, शिकायत के बाद पूरा मामला सुलझ गया, लेकिन उनके लिए यह चिंता का विषय बन गया था। बिजली बोर्ड भोरंज के एसडीओ अनुराग चंदेल ने बताया कि तकनीकी खराबी के कारण ऐसा बिल आया था। शिकायत मिलते ही बिल सुधार दिया गया है। सुधार के बाद उपभोक्ता का बिल 4,047 रुपये है।
यह भी पढ़ें :-
बचपन में पढ़ने में कैसे थे छोटे से मोदी, स्कूल में कौन करता था उन्हें नोटिस?
प्रयागराज में 13 जनवरी से महाकुंभ की शुरुआत होने जा रही है। इस दौरान भीड़…
सुप्रीम कोर्ट ने यह माना कि 5 नवंबर 2024 को जारी प्रेस विज्ञप्ति में Joint…
पाकिस्तान के 258 नागरिकों को सात देशों ने वापस भेज दिया है। दुनियाभर के कई…
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस आग की वजह से लॉस एंजिलिस में 10 हजार इमारतें…
कैल्वरी टेंपल चर्च एशिया के सबसे बड़े चर्चों में से एक है, जिसके सदस्यों की…
पीएम मोदी ने अपने पहले पॉडकास्ट में इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी के साथ अपनी…