नई दिल्ली: हिमाचल प्रदेश कांग्रेस ने गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ विरोध मार्च निकालने का फैसला किया है. यह विरोध मार्च मंगलवार (24 दिसंबर) को होगा और इसके जरिए गृह मंत्री अमित शाह के इस्तीफे की मांग उठाई जाएगी. हिमाचल कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने कहा कि जब तक केंद्रीय मंत्री अमित शाह डॉ. भीमराव अंबेडकर पर दिए गए बयान पर माफी नहीं मांगते, तब तक देशभर में कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा. मंडी संसदीय क्षेत्र की पूर्व सांसद प्रतिभा सिंह ने कहा कि गृह मंत्री अमित शाह ने बाबा साहब भीमराव अंबेडकर का नहीं बल्कि देश के संविधान का अपमान किया है. प्रतिभा सिंह ने कहा कि उन्हें इसके लिए देश से माफी मांगनी चाहिए.
हिमाचल कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह और अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता कुलदीप सिंह राठौड़ ने कहा कि लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी को सदन में प्रवेश करने से रोका गया. उन्होंने कहा कि यह निर्वाचित प्रतिनिधि के अधिकारों का हनन है. उन्होंने इसे भारतीय जनता पार्टी की सोची-समझी साजिश बताया. प्रतिभा सिंह ने कहा कि हिमाचल कांग्रेस राष्ट्रीय आह्वान पर 24 दिसंबर को पूरे प्रदेश में विरोध प्रदर्शन करेगी. यह प्रदर्शन जिला स्तर पर भी होगा. इसके बाद विभिन्न जिला उपायुक्तों के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा जाएगा। कांग्रेस गृह मंत्री अमित शाह के विरोध में मार्च निकालेगी और उन्हें पद से हटाने की मांग करेगी.
वहीं, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता एवं ठियोग विधायक कुलदीप सिंह राठौड़ ने कहा कि देश की जनता अब भाजपा का संविधान विरोधी चेहरा देख चुकी है. जिस तरह से गृह मंत्री अमित शाह ने संसद में संविधान निर्माता बाबा साहब भीमराव अंबेडकर का अपमान किया है, उसे कभी बर्दाश्त नहीं किया जा सकता. उन्होंने कहा कि बीजेपी हमेशा संविधान और सांप्रदायिक एकता की विरोधी रही है.
उन्होंने बताया कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर 24 दिसंबर को कांग्रेस पूरे देश में गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ विरोध मार्च निकालेगी और देश के सभी जिलों से राष्ट्रपति को ज्ञापन सौंपेगी. राठौड़ ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी देश की मजबूत आवाज बन रहे हैं. भाजपा संसद में उनकी आवाज दबाने के लिए तरह-तरह की साजिशें रच रही है।
ये भी पढ़ें: नीतीश करेंगे BJP की हालत खराब, चुनाव में होगा खेला, जाने यहां CM की यात्रा के मायने!
25 साल की सेवा पूरी करने के बाद कर्मी अपने गृह क्षेत्र के नजदीक जा…
भारत के पूर्व क्रिकेटर विनोद कांबली का ठाणे के एक निजी अस्पताल में इलाज चल…
बता दें कि दिल्ली सरकार की इस योजना के मुताबिक दिल्ली की हर योग्य महिला…
जापान की ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरिंग कंपनियां होंडा और निसान ने मर्जर होने का ऐलान किया है।…
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा है, भारत की कहानियों…
HAR W vs BEN W: भारतीय क्रिकेट में नया इतिहास बना, एक ही मैच में…