शिमला: सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने हिमाचल प्रदेश विधानसभा के बजट सत्र के दौरान पूर्व शहरी विकास मंत्री सुधीर शर्मा को दोबारा मंत्री बनाने के संकेत दिए. हिमाचल प्रदेश विधानसभा में मुख्यमंत्री सुक्खू ने कहा कि सुधीर शर्मा मंत्री बनेंगे और वह पहले भी वरिष्ठ मंत्री रहे हैं. भविष्य के गर्भ में क्या छिपा है किसी को पता नहीं. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के इस बयान के बाद एक बार फिर सुधीर शर्मा के मंत्री बनने की चर्चा हो रही है. हिमाचल प्रदेश में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू को मिलाकर कुल 12 मंत्री हो सकते हैं. फिलहाल सुक्खू मंत्रिमंडल में कुल 11 सदस्य हैं।
हिमाचल प्रदेश विधानसभा में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के इस बयान के बाद सुधीर शर्मा ने भी अपनी राय दी है. सुधीर शर्मा ने कहा है कि अब सरकार को 14 माह का वक्त पूरा हो गया है. उन्होंने कहा कि जब व्यक्ति को भूख लगती है, तभी उसे खाना देना चाहिए. जब उसका पेट भरा हो तब तो वह व्यक्ति नहीं खाएगा. उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव के बाद ही मंत्रिमंडल का विस्तार हो सकेगा. यह भविष्य ही बताएगा कि आगे क्या स्थिति बनेगी. सुधीर शर्मा ने मंत्री बनने से भी मना कर दिया है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू को किसी और को मंत्रिमंडल में शामिल करना चाहिए. वे विधायक हैं और विधायक के रूप में ही काम करते रहेंगे।
वहीं कांगड़ा-चंबा लोकसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने से भी विधायक सुधीर शर्मा ने इनकार कर दिया है. उन्होंने कहा कि इस बारे में वह पहले भी साफ इनकार कर चुके हैं. उन्हीं को चुनाव लड़ना चाहिए जिन्हें कांग्रेस पार्टी ने जगह दे रखी है. उन्होंने पहले भी मीडिया के सामने कहा था कि पार्टी उन्हें मंत्री बनने के काबिल नहीं समझती तो फिर लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए भी वह काबिल नहीं है।
उत्तर प्रदेश: इस मंदिर में होती है कुत्ते की पूजा, समाधि पर चढ़ाए जाते हैं श्रद्धा के फूल
दोनों विदेशी कोच जो साल 2024 में नियुक्त किए गए थे, उन्होंने पाकिस्तान क्रिकेट टीम…
सीएम योगी ने कहा कि संभल में साल 1947 से लेकर अब तक हुए दंगों…
जमीयत उलेमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना अरशद मदनी ने कहा बीजेपी सरकार को कमजोर बताया और…
2024 का साल भारतीय खेलों के लिए विशेष रूप से यादगार रहा।
भारत की सैन्य शक्ति और रणनीति समय-समय पर विभिन्न घटनाओं और परिवर्तनों के माध्यम से…
सीएम योगी ने संभल, बहराइच मामले पर विधानसभा में कहा 1947 से अब तक 209…