शिमला. हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के एग्जिट पोल में तो भाजपा और कांग्रेस में कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है, लेकिन इंडिया न्यूज़ जन की बात के एग्जिट पोल के मुताबिक यहाँ भाजपा की सरकार बनने वाली है. अब एग्जिट पोल में तो भाजपा की सरकार बन रही है, ऐसे में आइए देखते […]
शिमला. हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के एग्जिट पोल में तो भाजपा और कांग्रेस में कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है, लेकिन इंडिया न्यूज़ जन की बात के एग्जिट पोल के मुताबिक यहाँ भाजपा की सरकार बनने वाली है. अब एग्जिट पोल में तो भाजपा की सरकार बन रही है, ऐसे में आइए देखते हैं पोल्स ऑफ़ पोल क्या कह रहे हैं और यहाँ किसकी सरकार बनती दिख रही है-
इंडिया न्यूज़ जन की बात के एग्जिट पोल के मुताबिक, हिमाचल में भाजपा और कांग्रेस के बीच सीधा मुकाबला देखने को मिल रहा है. एग्जिट पोल के मुताबिक यहाँ भाजपा को 32-40 सीटें मिल रही हैं, कांग्रेस को 27 से 34 सीटें मिल रही हैं तो वहीं अन्य के खाते में 1 से 2 सीट ही जा रही हैं. अब अगर हम वोट शेयर की बात करें तो यहाँ भाजपा को 45-48% वोट मिल रहे हैं, वहीं भाजपा को कड़ी टक्कर देते हुए कांग्रेस को 42-44% वोट मिल रहे हैं. अब अगर हम अन्य की बात करें तो हिमाचल में अन्य के खाते में 7 से 11 फीसदी वोट मिल रहे हैं.
अब अगर हम पोल्स ऑफ़ पोल की बात करें तो इंडिया टुडे- एक्सिस माय इंडिया के मुताबिक यहाँ कांग्रेस की सरकार बनने वाली है. इंडिया टुडे- एक्सिस माय इंडिया के मुताबिक यहाँ भाजपा को 24-34 सीटें, कांग्रेस को 30-40, अन्य के खाते में चार सीटें जबकि आप के खाते में शून्य सीटें जाती नज़र आ रही हैं.
अब अगर हम P-MARQ के एग्जिट पोल की बात करें तो P-MARQ के मुताबिक, यहाँ भाजपा की सरकार बन रही है. P-MARQ के मुताबिक यहाँ भाजपा को 34-39 सीटें मिल रही हैं, कांग्रेस को 28-33 जबकि आम आदमी पार्टी को सिर्फ एक सीट मिल रही है. अब P-MARQ के मुताबिक तो यहाँ फिर से भाजपा ही सत्ता में आने वाली है.
अब अगर हम ETG-TNN के एग्जिट पोल की बात करें तो ETG-TNN के मुताबिक, यहाँ भाजपा पूर्ण बहुमत के साथ सत्ता में आ रही है. ETG-TNN के मुताबिक, यहाँ भाजपा को 38 सीटें मिल रही हैं, वहीं कांग्रेस को 28 सीटें मिल रही हैं जबकि अन्य के खाते में दो और आम आदमी पार्टी के खाते में शून्य सीटें नज़र आ रही हैं.
अब हम अगर टाइम्स नाउ- नवभारत के एग्जिट पोल की बात करें तो टाइम्स नाउ- नवभारत के मुताबिक, यहाँ भाजपा की सरकार बन रही है. टाइम्स नाउ- नवभारत के मुताबिक, भाजपा को 34-42 सीटें मिल रही हैं, कांग्रेस को 24-32 सीटें मिल रही हैं, जबकि अन्य के खाते में एक से तीन तो आम आदमी पार्टी के खाते में शून्य सीटें जाती नज़र आ रही हैं.
इस तरह अगर हम, पोल्स ऑफ़ पोल को देखें तो हिमाचल में भाजपा की सरकार बन रही है. वहीं, यहाँ हंग की भी संभावना बन रही है. हालांकि, अब स्थिति आठ दिसंबर को ही साफ़ हो पाएगी.
गुजरात चुनाव: पीएम मोदी ने किया मतदान, साबरमती के बूथ नंबर 177 पर डाला वोट