शिमला: हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू मंगलवार(14 फरवरी) के दिन चंबा जिले के दौरे पर पहुंचे थे. उन्हें चंबा से शिमला के लिए अपने हेलीकॉप्टर से यात्रा तय करनी थी, लेकिन बर्फबारी की वजह से वह ऐसा नहीं कर पाए. दरअसल रास्ता बंद देख उन्होंने एंबुलेंस में जा रहे एक गंभीर रोगी के लिए अपना हेलीकॉप्टर दे दिया ताकी उसे सही समय पर अस्पताल तक पहुंचाया जा सके.
बर्फ़बारी के बीच सड़क मार्गों के बंद होने के बाद भी रोहित नाम के मरीज को तुरंत कांगड़ा के हॉस्पिटल में भर्ती करवाया जा सका. ऐसा इसलिए संभव हो पाया क्योंकि उस मार्ग से गुजर रहे मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने मरीज को अपना हेलीकॉप्टर दे दिया. इस दौरान मुख्यमंत्री सुक्खू ने खुद शिमला तक सड़क मार्ग से यात्रा की. मरीज के भाई प्रीतम लाल ने कहा है कि वह मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू का शुक्रिया कहना चाहता है कि उन्होंने उसके भाई की तबीयत खराब होने के दौरान उसे अस्पताल पहुंचने में मदद की और अपना हेलीकॉप्टर दे दिया. इसके बाद समय से भाई का इलाज हो पाया और उसकी जान बचाई जा सकी.
प्रीतम लाल ने कहा कि अस्पताल में पहुंचने पर पूरे मेडिकल स्टाफ ने तत्परता दिखाते हुए उनके भाई का इलाज करना शुरू किया. इस मामले में अस्पताल प्रबंधन का कहना है कि मुख्यमंत्री के हेलीकॉप्टर से मरीज को समय पर इलाज के लिए अस्पताल लाया जा सका है. अब मरीज के इलाज का पूरा खर्च प्रबंधन उठाएगा. बताया जा रहा है कि मरीज की सांस नली में इंजरी है. उसमें कट लगा हुआ है जिसका अब इलाज चल रहा है.
बता दें कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह इन दिनों हिमाचल को ग्रीन हिमाचल बनाने पर ज़ोर दे रहे हैं. वह कई बार कह चुके हैं कि साल 2025 तक हिमाचल को एक ग्रीन राज्य बना दिया जाएगा. इसी कड़ी में कुछ दिनों पहले ही मुख्यमंत्री ने बीते दिनों परिवहन विभाग के इलेक्ट्रिक वाहनों को हरी झंडी दिखाई थी.
कारगिल युद्ध के साजिशकर्ता थे मुशर्रफ, 1965 में भारत के खिलाफ लड़े थे युद्ध
Parvez Musharraf: जानिए क्या है मुशर्रफ-धोनी कनेक्शन, लोग क्यों करते हैं याद
यह बॉक्सिंग डे टेस्ट होगा, इसकी पिच को लेकर फैंस के मन में सवाल उठ…
पॉपुलर टीवी शो ‘अनुपमा’ में राही का किरदार निभा रहीं अलीशा परवीन को अचानक शो…
लोग आज के समय में एक्सपेरिमेंट के नाम पर कुछ भी कर रहे हैं। कुछ…
इसकी वजह कुछ और नहीं बल्कि दोनों के बीच छिड़ा विवाद है, लेकिन हाल ही…
नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई हनी सिंह की डॉक्यूमेंट्री 'यो यो हनी सिंह : फेमस' उनकी…
सोशल मीडिया पर लोग खाने-पीने की चीजों के साथ अक्सर तरह-तरह के एक्सपेरिमेंट करते रहते…