Himachal Pradesh New Covid Rules: आरटी-पीसीआर टेस्ट की अनिवार्यता खत्म करते ही हिमाचल प्रदेश में सैलानियों की लंबी भीड़ उमड़ पड़ी। जिसके बाद राज्य सरकार सतर्क हो गई है। अब हिमाचल प्रदेश सरकार ने पर्यटकों के लिए एक ट्रैवल एडवाइजरी जारी कर दी है और राज्य में घुसने के लिए कोविड ई-पास को अनिवार्य बना दिया है।
Himachal Pradesh New Covid Rules: आरटी-पीसीआर टेस्ट की अनिवार्यता खत्म करते ही हिमाचल प्रदेश में सैलानियों की लंबी भीड़ उमड़ पड़ी। जिसके बाद राज्य सरकार सतर्क हो गई है। अब हिमाचल प्रदेश सरकार ने पर्यटकों के लिए एक ट्रैवल एडवाइजरी जारी कर दी है और राज्य में घुसने के लिए कोविड ई-पास को अनिवार्य बना दिया है।
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने कहा कि अब राज्य में आने वाले लोगों को ऑनलाइन रजिस्टर करना होगा और साथ में कोविड ई-पास के लिए भी आवेदन देना होगा। सीएम ने कहा, ‘सरकार ने राज्य में घुसने के लिए आरटी-पीसीआर जांच की अनिवार्यता को खत्म किया है। कोरोना के प्रसार के लिए सरकार द्वारा बनाए गए नियम तोड़ने की इजाजत किसी को भी नहीं दी जाएगी।’ होटलों को भी राज्य सरकार की ओर से जारी एसओपी का सख्ती से पालन करने के निर्देश दिए गए हैं।
मालूम हो कि प्रदेश में प्रतिबंधों को आंशिक रूप से हटाने के बाद शिमला, धर्मशाला, मनाली समेत तमाम हिस्सों में बड़ी संख्या में सैलानी पहुंचने लगे हैं। इस कारण चंडीगढ़ हाइवे समेत तमाम रास्तों पर वाहनों की लंबी कतार देखने को मिल रही है।