Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • हिमाचाल प्रदेश: भारी बारिश के बीच बादल फटने का खौफनाक वीडियो

हिमाचाल प्रदेश: भारी बारिश के बीच बादल फटने का खौफनाक वीडियो

शिमला: हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश के कारण हालात बेकाबू हैं जहां पानी के तेज बहाव से कारें और सड़कें बह गई हैं. खेत जलमग्न हो गए हैं और रिहायशी इलाकों तक पानी घुस चुका है. उत्तर भारत के कुछ राज्यों खासकर हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड में पिछले कई दिनों से बारिश का कहर जारी है. […]

Advertisement
हिमाचाल प्रदेश: भारी बारिश के बीच बादल फटने का खौफनाक वीडियो
  • July 10, 2023 10:29 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

शिमला: हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश के कारण हालात बेकाबू हैं जहां पानी के तेज बहाव से कारें और सड़कें बह गई हैं. खेत जलमग्न हो गए हैं और रिहायशी इलाकों तक पानी घुस चुका है. उत्तर भारत के कुछ राज्यों खासकर हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड में पिछले कई दिनों से बारिश का कहर जारी है. कई राज्यों में भूस्खलन, आकाशीय बिजली गिरने से 200 से अधिक लोगों की जान जा चुकी है. इसी बीच देश के अलग-अलग हिस्सों से इस तरह की वीडियोज़ सामने आ रहे हैं जिन्हें देखने भर से आप दहशत से भर जाएंगे.

तिनकों की तरह बहे आशियाने

यह वीडियो हिमाचल प्रदेश के मंडी स्थित थुनाग का है जहां से तबाही का मंजर दिखाई दे रहा है. दरअसल हिमाचल प्रदेश के मंडी में कुदरत का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. जहां बीते दिन बादल फटने की घटना देखने को मिली थी. यह वीडियो उसी दौरान का है जब मंडी स्थित थुनाग में बादल फट गया था जिसका खौफनाक मंजर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. भारी तबाही के इस खौफनाक मंजर में दिखाई दे रहा है कि कैसे बादल फटने से पानी का तेज बहाव एकाएक सामने आता है और तिनकों की तरह सालों से बसाए आशियाने बह जाते हैं.

जुलाई में भारी बारिश का कहर जारी

 

इस साल जुलाई महीना उत्तर भारत के कई राज्यों के लिए मुसीबत साबित हुआ है जहां लगातार हो रही बारिश की वजह से बाढ़ जैसे हालत बने हुए हैं. बात करें हिमाचल प्रदेश की तो मानसून ने यहां भारी तबाही मचाई है. राज्य में पिछले कई स्थानों पर भारी रिकॉर्ड तोड़ बारिश दर्ज़ की गई है. मौसम विभाग की मानें तो राज्य के सिरमौर जिले में पिछले 24 घंटों के भीतर सबसे अधिक बारिश हुई है. इस साल जुलाई महीने सबसे अधिक बारिश देखी गई है. मौसम विभाग के अनुसार सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ और मानसूनी प्रणाली के प्रभाव से आने वाले समय में भी भारी बारिश जारी रहेगी. सिरमौर, सोलन, शिमला, मंडी, कुल्लू, बिलासपुर, लाहौल-स्पीति और किन्नौर जिले में आने वाले 24 घंटों में भी भारी बरसात होने की आशंका जताई गई है.

Advertisement