Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • भाजपा ने प्रेम सिंह को 6 साल के लिए किया निलंबित, पार्टी के खिलाफ कर रहे थे काम

भाजपा ने प्रेम सिंह को 6 साल के लिए किया निलंबित, पार्टी के खिलाफ कर रहे थे काम

शिमला. हिमाचल प्रदेश चुनाव से पहले भाजपा ने बड़ा कदम उठाते हुए प्रेम सिंह द्रैक को 6 साल के लिए पार्टी से निलंबित कर दिया है, दरअसल, प्रेम पर आरोप है कि वे लंबे समय से पार्टी के खिलाफ काम कर रहे थे, ऐसे में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप ने उन्हें 6 साल के […]

Advertisement
भाजपा ने प्रेम सिंह को 6 साल के लिए किया निलंबित, पार्टी के खिलाफ कर रहे थे काम
  • October 28, 2022 6:38 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

शिमला. हिमाचल प्रदेश चुनाव से पहले भाजपा ने बड़ा कदम उठाते हुए प्रेम सिंह द्रैक को 6 साल के लिए पार्टी से निलंबित कर दिया है, दरअसल, प्रेम पर आरोप है कि वे लंबे समय से पार्टी के खिलाफ काम कर रहे थे, ऐसे में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप ने उन्हें 6 साल के लिए पार्टी से सस्पेंड कर दिया है.

असल में प्रेम सिंह पर आरोप है कि वे अपने ही पार्टी का ज़मीनी स्तर पर विरोध कर रहे हैं. इस बार पार्टी ने रामपुर सीट से कौल सिंह को अपना प्रत्याशी बनाया है, लेकिन प्रेम सिंह जोर देकर कह रहे हैं कि ये सीट अनुसूचित जाति के उम्मीदवार के लिए आरक्षित है, ऐसे में किसी दूसरे प्रत्याशी को यहां से टिकट देना तो इस समुदाय का हनन करना है, इसी वजह से बहुत से कार्यक्रम कर के प्रेम सिंह भाजपा प्रत्याशी के खिलाफ ही जमीन पर माहौल बनाने का काम कर रहे हैं.

भाजपा ने जारी स्टार प्रचारकों की लिस्ट

भाजपा ने हिमाचल प्रदेश में होने वाले चुनाव के लिए 40 स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी है. इस लिस्ट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमित शाह, राजनाथ सिंह, जेपी नड्डा,नितिन गडकरी, वीके सिंह, हरदीप पुरी, वनाथी श्रीनिवास, तेजस्वी सूर्या, दुष्यंत गौतम, अविनाश राय खन्ना, मंगल पांडे, स्मृति ईरानी, भूपेंद्र यादव, अनुराग ठाकुर, ज्योतिरादित्य सिंधिया, सौदान सिंह, मनोज तिवारी और संबित पात्रा का नाम शामिल है, इसके अलावा इस लिस्ट में योगी आदित्यनाथ, शिवराज सिंह चौहान, मनोहर लाल खट्टर और पुष्कर धामी नाम भी शामिल है.

सीटों का ब्यौरा

राजीव कुमार ने कहा कि वोटर्स लिस्ट का पब्लिकेशन हो चुका है और बहुत से नए मतदाता भी जोड़े गए हैं. साथ ही, शहरों में मतदान बढ़ाने के लिए जागरूकता अभियान चलाया गया है. उन्होंने 2019 के लोकसभा चुनाव का भी उदाहरण दिया कि तब मेट्रो शहरों में मतदान कम हुआ था.

बता दें, पिछले दिनों चुनाव आयोग की टीम ने राज्य का दौरा करके चुनावी तैयारियों का जायजा लिया था. साल 2017 में हिमाचल विधानसभा की 68 सीटों के लिए 9 नवंबर को वोटिंग हुई थी. 68 सीटों वाली विधानसभा का मौजूदा कार्यकाल जनवरी 2023 में खत्म हो रहा है, ऐसे में इससे पहले राज्य में चुनाव होना है. साल 2017 के विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने 44 सीटों पर जीत हासिल की थी तो कांग्रेस को 21 सीटों पर जीत मिली थी, वहीं बाकी 3 सीटें अन्य के खाते में आई थी. जिसके बाद भाजपा ने जयराम ठाकुर को मुख्यमंत्री बनाया गया था.’ चुनाव आयुक्त ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बताया कि 80 साल से ज्यादा उम्र के लोग, विकलांग या कोरोना संक्रमित जो वोट देना चाहते हैं लेकिन पोलिंग बूथ तक नहीं आ सकते हैं, आयोग ऐसे वोटरों के घर जाकर उन्हें मतदान की सुविधा देगा, जिससे वो अपने मत का इस्तेमाल कर पाएंगे.

 

 

चिंतन शिविर: पीएम मोदी बोले- देश में कई ‘बंदूकवाले’ तो कई ‘कलमवाले’ भी हैं नक्सली

Putin on Modi: पुतिन ने जमकर की मोदी जी की तारीफ, बोले- ‘मोदी सच्चे देशभक्त…’

Advertisement