शिमला: हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर में इन दिनों डायरिया का प्रकोप देखने को मिल रहे है. जिले में डायरिया मरीजों की संख्या बढ़कर अब 242 हो गई है. इस बात की जानकारी एक अधिकारी ने दी है. उन्होंने कहा है कि हमीरपुर जिले के 5 ग्राम पंचायतों में डायरिया से प्रभावित हैं. यहां मंगलवार को […]
शिमला: हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर में इन दिनों डायरिया का प्रकोप देखने को मिल रहे है. जिले में डायरिया मरीजों की संख्या बढ़कर अब 242 हो गई है. इस बात की जानकारी एक अधिकारी ने दी है. उन्होंने कहा है कि हमीरपुर जिले के 5 ग्राम पंचायतों में डायरिया से प्रभावित हैं. यहां मंगलवार को 32 नए मामले सामने आए थे.
इस संबंध में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी ने बताया कि ग्राम पंचायत बाफरीन, गसोता, पंढेर, चामनेड और लाम्बलू के 12 गांवों में डायरिया का प्रकोप है. यहां की कुल आबादी 4550 है. वहीं जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. आर के अग्निहोत्री ने बताया कि मंगलवार तक डायरिया के 32 ताजा मामले सामने आए है, जिससे हमीरपुर जिले में मरीजों की संख्या बढ़कर अब 242 हो गई है, वहीं दवा देने के बाद 103 मरीजों को छुट्टी दे दी गई, 14 अस्पताल में भर्ती हैं, जबकि 125 घर पर इलाज करा रहे हैं.
इस मामले में डॉ. अग्निहोत्री ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा पानी के 6 सैंपल इकट्ठे किए गए हैं और इसकी जांच के लिए हमीरपुर मेडिकल कॉलेज भेजा गया है. उन्होंने लोगों को पानी उबालकर पीने की सलाह दी है, साथ ही उन्होंने कहा कि प्रभावित गांवों का दौरा करने के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा टीमें तैनात कर दी है.
बिहार के गैंगस्टर का यूपी में एनकाउंटर, UP-Bihar STF ने साथ मिलकर दिया ऑपरेशन को अंजाम
नीतीश बिहार के सबसे बड़े नेता…सम्राट चौधरी ने सूबे की जीत का श्रेय सीएम को दिया