शिमला: हिमाचल प्रदेश में खाली विधानसभा सीटों पर उपचुनाव की तारीखों का भी ऐलान कर दिया गया है. ईसीआई ने हिमाचल प्रदेश में एक जून को 6 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव कराने का फैसला किया है. अंतिम चरण में एक जून को हिमाचल लोकसभा की सभी चार सीटों पर भी मतदान कराए जाएंगे. 4 जून […]
शिमला: हिमाचल प्रदेश में खाली विधानसभा सीटों पर उपचुनाव की तारीखों का भी ऐलान कर दिया गया है. ईसीआई ने हिमाचल प्रदेश में एक जून को 6 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव कराने का फैसला किया है. अंतिम चरण में एक जून को हिमाचल लोकसभा की सभी चार सीटों पर भी मतदान कराए जाएंगे. 4 जून को लोकसभा चुनाव के साथ विधानसभा उपचुनाव के भी नतीजे आएंगे।
वहीं चुनाव की तारीखों की घोषणा के बाद हिमाचल प्रदेश में आचार संहिता लागू हो गई है. वहीं सभी मतदान केंद्रों पर इवीएम के साथ VVPAT का उपयोग किया जाएगा. प्रत्याशियों के लिए चुनाव आयोग ने सभी नियमों का सख्ती से पालन करने का निर्देश जारी किया है।
हिमाचल प्रदेश में वर्तमान समय में कांग्रेस की सरकार है. कांग्रेस के बागी विधायकों को अयोग्य घोषित किए जाने के बाद प्रदेश में विधानसभा की छह सीटें अभी खाली हैं. इन सभी सीटों पर एक जून को मतदान होगा. हिमाचल में जिन छह विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होगा, उनमें लाहौल स्पीति (ST), सुजानपुर, बड़सर, धर्मशाला, गगरेट और कुटलेहर शामिल है. इसी दिन राज्य की सभी चारों लोकसभा सीटों पर भी मतदान होगा।
•गगरेट
•कुटलेहर
•धर्मशाला
•लाहौल स्पीति (ST)
•सुजानपुर
•बड़सर
चुनाव आयोग के अनुसार हिमाचल प्रदेश की छह विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए सात मई को अधिसूचना जारी की जाएगी. प्रत्याशी 14 मई तक नामांकन दाखिल कर सकेंगे, जबकि 15 मई को नामांकन पत्रों की छंटनी होगी. वहीं 17 मई को नामांकन वापस लिए जा सकेंगे. एक जून को मतदान होगा और चार जून को काउंटिंग के साथ प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला हो जाएगा।
Laddu Mar Holi 2024: कब मनाई जाएगी बरसाना में लड्डू मार होली? जानें कैसे हुई इस परंपरा की शुरुआत