शिमला। राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा श्रीनगर जाने से पहले एक दिन के लिए हिमाचल प्रदेश पहुंचेगी। बता दें , यह यात्रा जिला कांगड़ा के विधानसभा क्षेत्र इंदौरा से होकर निकलेगी । इस भारत जोड़ो यात्रा में 20 हजार कार्यकर्ताओं को जुटाने का लक्ष्य तय किया गया है। मिली जानकरी के मुताबिक , कांगड़ा […]
शिमला। राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा श्रीनगर जाने से पहले एक दिन के लिए हिमाचल प्रदेश पहुंचेगी। बता दें , यह यात्रा जिला कांगड़ा के विधानसभा क्षेत्र इंदौरा से होकर निकलेगी । इस भारत जोड़ो यात्रा में 20 हजार कार्यकर्ताओं को जुटाने का लक्ष्य तय किया गया है। मिली जानकरी के मुताबिक , कांगड़ा जिले में 19 जनवरी को भारत जोड़ो यात्रा वहां पहुंच जाएगी । रिपोर्ट्स केअनुसार , यात्रा को सफल बनाने के लिए कांग्रेस ने अपनी बैठकें शुरू कर दी हैं। इंदौरा में यह यात्रा 19 जनवरी को प्रवेश कर लेगी । इस यात्रा के साथ ही प्रदेश में हाथ से हाथ जोड़ो अभियान भी शुरू होगा। इसके तहत हर एक विधानसभा क्षेत्र के हर घर तक राहुल गांधी का संदेश लेकर उनकी टीम जाएगी ।
बता दें , हिमाचल प्रदेश में राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के दौरान ही 26 जनवरी से हाथ से हाथ जोड़ो अभियान भी शुरू किया जाएगा । इस यात्रा के सफल आयोजन के लिए कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने आज पार्टी मुख्यालय शिमला के राजीव भवन में एक महत्वपूर्ण बैठक बुलाई जा रही है। इसमें केंद्रीय पर्यवेक्षक रघुवीर सिंह मीणा विशेष तौर पर मौजूद होंगे। मिली जानकारी के मुताबिक , 18 जनवरी को मुकेरियां के भंगला से यात्रा टोल प्लाजा होते हुए हिमाचल प्रदेश में प्रवेश करेगी और एक दिन के लिए हिमाचल में यात्रा करेगी । इसके बाद ही 19 जनवरी को दोपहर 12 बजे पठानकोट में राहुल गांधी अपनी रैली को संबोधित करेंगे। इन सब के बाद यात्रा जम्मू-कश्मीर की ओर रुख करेगी और सीमा में प्रवेश करेगी ।
जानकरी के मुताबिक , कांग्रेस सासंद राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा आज यानि 10 जनवरी को देर शाम पंजाब में दाखिला करेगी । बता दें , पंजाब के प्रदेश अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वडिंग राजपुरा के शंभू बैरियर से यात्रा का सुवागत करंगे। जानकारी के अनुसार , इस दौरान कई अन्य नेता भी मौके पर मौजूद होंगे। इस भारत जोड़ो यात्रा में 20 हजार कार्यकर्ताओं को जुटाने का लक्ष्य तय किया गया है । जानकरी के लिए बता दें , कांगड़ा जिले में 19 जनवरी को यह भारत जोड़ो यात्रा पहुंचेगी। गौरतलब है कि भारत जोड़ो यात्रा’ 20 जनवरी को जम्मू-कश्मीर में दाखिला करेगी और 30 जनवरी को श्रीनगर में इसका समापन किया जाएगा। राहुल गांधी इस यात्रा का समापन तिरंगा फहरा कर करेंगे।
दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!
India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार