शिमलाः हिमाचल प्रदेश की पर्यवेक्षक निर्मला सीतारमन ने कहा कि हिमाचल के नए मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान शुक्रवार को विधायक दल की बैठक में किया जाएगा. गुरुवार को शिमला में सीतारमन और नरेंद्र तोमर ने बीजेपी विधायकों के साथ बैठक की. सूत्रों के अनुसार, जेपी नड्डा और प्रेम कुमार धूमल मुख्यमंत्री की रेस से बाहर हैं और पार्टी ने हारे हुए नेता की बजाय किसी मौजूदा विधायक को ही मुख्यमंत्री बनाने का निर्णय लिया है. अगर ऐसा होता है तो जेपी नड्डा, प्रेम कुमार धूमल और अनुराग ठाकुर सीएम पद की रेस से बाहर नजर आ रहे हैं.
गुरुवार को शिमला में पर्यवेक्षक निर्मला सीतारमन और नरेंद्र तोमर जब नव निर्वाचित बीजेपी विधायकों के साथ बैठक कर रहे थे, तब बाहर जयराम ठाकुर के समर्थक उनके पक्ष में नारेबाजी कर रहे थे. बताते चलें कि बुधवार को जयराम ठाकुर हिमाचल के पूर्व सीएम प्रेम कुमार धूमल से मिलने उनके घर पहुंचे थे. दोनों ने करीब आधे घंटे तक बातचीत की. धूमल ठाकुर को छोड़ने गाड़ी तक आए थे और जयराम ठाकुर ने बाकायदा उनसे पैर छूकर आशीर्वाद भी लिया. माना जा रहा है कि धूमल खेमे ने जयराम ठाकुर के नाम पर अपनी सहमति जता दी है.
गौर करने वाली बात यह भी है कि धूमल खेमे के ज्यादातर प्रत्याशी चुनाव हार गए हैं. जीते हुए कई विधायक अभी भी धूमल को मुख्यमंत्री बनाए जाने की मांग कर रहे हैं. कुटलैहड़ के विधायक वीरेंद्र कंवर और पोंटा के विधायक सुखराम ने धूमल के लिए अपनी सीट खाली करने तक की घोषणा कर दी है. मगर जेपी नड्डा गुट और पूर्व सीएम शांता कुमार गुट के आगे धूमल की सीएम कुर्सी तक पहुंचने की राह आसान होती नहीं नजर आ रही है. जातीय समीकरण के लिहाज से नजर डालें तो हिमाचल के ज्यादातर मुख्यमंत्री राजपूत समुदाय से ताल्लुक रखते हैं.
इस बीच आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के करीबी माने जाने वाले युवा नेता अजय जम्वाल का नाम भी सुर्खियों में है. वर्तमान में जम्वाल नॉर्थ-ईस्ट में क्षेत्रीय संगठन मंत्री के रूप में कार्य कर रहे हैं. जयराम ठाकुर और अजय जम्वाल दोनों राजपूत समुदाय से ताल्लुक रखते हैं. पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल भी राजपूत हैं. वहीं दूसरी ओर धूमल का दावा इसलिए भी कमजोर पड़ता नजर आ रहा है कि पीएम नरेंद्र मोदी कह चुके हैं कि अब किसी युवा को ही गुजरात और हिमाचल प्रदेश की कमान सौंपी जाएगी. बहुत हद तक संभव है कि शुक्रवार को हिमाचल प्रदेश के साथ-साथ गुजरात के भी नए मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान कर दिया जाएगा.
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री की रेस में धूमल के साथ-साथ जयराम ठाकुर, जेपी नड्डा और अनुराग ठाकुर भी
पीएम ने कहा कि 2024 का आखिरी चरण चल रहा है और देश 2025 की…
भीड़ को आगे बढ़ता देखकर पुलिस को आशंका हुआ कि उपद्रवी हिंदू एरिया में भी…
पाकिस्तान में शिया-सुन्नी मुसलमानों के बीच हिंसा इस कदर बढ़ गई है कि पिछले कुछ…
कुछ युवक ठेके पर शराब पीने आए थे। इसी दौरान उनमें से एक को हार्ट…
सोलापुर दक्षिण सीट पर धर्मराज कडाड़ी निर्दलीय चुनाव लड़ रहे थे। उन्हें सुशील कुमार शिंदे…
शरद पवार ने साफ शब्दों में कहा कि विरोधी मेरे रिटायरमेंट का समय न बताएं। …