हिमाचल प्रदेश: 40 से अधिक यात्रियों को लेकर खाई में गिरी बस, पेड़ों के बीच जा फंसी

शिमला: हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले से बड़ी दुर्घटना सामने आ रही है जहां 40 यात्रियों से अधिक लोगो को ले जा रही एक बस सड़क से फिसलकर खाई में गिर गई है. इस हादसे में कई यात्री घायल बताए जा रहे हैं. मंडी के पुलिस अधीक्षक सौम्या संभशिवम ने इस घटना की पुष्टि की […]

Advertisement
हिमाचल प्रदेश: 40 से अधिक यात्रियों को लेकर खाई में गिरी बस, पेड़ों के बीच जा फंसी

Riya Kumari

  • June 1, 2023 4:16 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

शिमला: हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले से बड़ी दुर्घटना सामने आ रही है जहां 40 यात्रियों से अधिक लोगो को ले जा रही एक बस सड़क से फिसलकर खाई में गिर गई है. इस हादसे में कई यात्री घायल बताए जा रहे हैं. मंडी के पुलिस अधीक्षक सौम्या संभशिवम ने इस घटना की पुष्टि की है. ये पूरा हादसा गुरुवार सुबह मंडी जिले के करसोग उपमंडल स्थित खरोडी के पास घटित हुआ.

स्थानीय लोगों ने चलाया बचाव अभियान

हादसे को लेकर पुलिस ने बताया कि हिमाचल सड़क परिवहन निगम की एक बस दुर्घटना का शिकार हो गई है. इस दौरान बस के चालक और परिचालक समेत बस में मौजूद कई यात्री घायल हो गए हैं. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि ये बस खाई में लुढ़कते ही दो पेड़ों के बीच जा फंसी. जिससे बस खाई में गहराई तक जाने से बच पाई और एक बड़ा हादसा होने से बच गया. इसके बाद स्थानीय प्रशासन और एंबुलेंस को मौके पर बुलाया गया. स्थानीय लोगों ने भी बस से निकलने में घायल लोगों की मदद की और आपातकालीन बचाव अभियान चलाया गया.

हरिद्वार जा रही थी बस

इस दौरान कई घायलों को सिविल अस्पताल पहुंचाया गया. हादसे में बस का चालक और परिचालक समेत अन्य यात्रियों की हालत स्थिर बताई जा रही है. सभी यात्री सुरक्षित हैं हालांकि दुर्घटना का सही कारण सामने नहीं आया है. फिलहाल पुलिस घटना की जांच कर रही है. बता दें, हरिद्वार के चंडी चौकी के पास बुधवार सुबह भी एक बस दुर्घटना का शिकार हो गई थी. इस हादसे में एक बच्चे समेत दो लोगों की मौत हो गई थी. हादसे का शिकार होने वाली ये बस रूपहिया से हरिद्वार जा रही थी.

कांग्रेस हाईकमान की राजस्थान में सुलह की कोशिश नाकाम! पायलट बोले- मांगों से कोई समझौता नहीं

Advertisement